90 हजार तक मिलेगी सैलरी
Government Jobs – अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है दरअसल कैबिनेट सचिवालय ने डीएफओ के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अब इसके लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
125 पदों पर भर्ती
125 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है और जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथित 6 नवंबर 2023 रखी गई है।
ऑफलाइन होंगे आवेदन | Government Jobs
दरअसल डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानकारी के लिए आप कैबिनेट सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in पर जा सकते हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Hiran Aur Sher Ka Video – पानी पी रहे हिरण पर गोली की रफ्तार से हमला करने आया शेर
इस बेसिस पर होगा सिलेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें की कैंडिडेट्स का सेलेक्शन गेट स्कोर के बेसिस पर होगा। साल 2023 और इसके दो साल पहले तक का स्कोर मान्य होगा. इसके साथ ही योग्यताएं और भी हैं जिनका डिटेल आप नोटिस से देख सकते हैं. एज लिमिट 18 से 30 साल है।
इस पते पर भेजें आवेदन | Government Jobs
कैबिनेट सेक्रेटियाट के इन पद के लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एप्लीकेशन इस पते पर भेजना होगा – पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003.
अलग अलग चरण में होगा सेलेक्शन
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें गेट स्कोर के आधार पर बनने वाली मेरिट के अलावा पर्सनल इंटरव्यू भी शामिल है. इसके बाद डीवी राउंड और मेडिकल होगा।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Ajgar Ka Video – घर की छत से लड़की ने रेस्क्यू किए दो Ajgar