Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Silver Price Today – सोने और चांदी की कीमत में दिखी गिरावट, जानिए आज का ताज़ा भाव,

By
On:

Gold Silver Price Today – सोने और चांदी की कीमत में दिखी गिरावट, जानिए आज का ताज़ा भाव,

Gold Silver Price Today – सोने और चांदी की कीमत में बुधवार को नरमी देखने को मिली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50 रुपये घटकर 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कल के कारोबारी सत्र में सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज चांदी की कीमत भी 450 रुपये गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से ये जानकारी दी गई। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 22 कैरेट के सोने का रेट 60,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 20 कैरेट सोने का रेट 55,490 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट का रेट 40,210 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ये भी पढ़े – iQOO 12 – इन नए फीचर्स के साथ फिर धूम मचाएगा iQOO का ये नया स्पेशल एडिशन, जानिए कीमत,

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के रेट

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट का सोना 2,030 डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड की ओर से ब्याज दर कम किए जाने के बाद सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ब्याज दर कम होने के फैसले के बाद सोने में तेजी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े – Video – अगर आप भी ट्रैन मैसे खरीदते है इलेक्ट्रॉनिक सामान, तो धोका होने से पहले हो जाये सावधान,

वायदा बाजार में सोने की कीमत

वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का भाव 116 रुपये उछलकर 62,295 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध की कीमत 116 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,295 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,371 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक, प्रतिभागियों ने अपनी मौजूदा स्थिति बनाए रखने को तरजीह दी है जिससे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News