कम कीमत और दमदार रेंज के साथ Gogoro लांच करेगा धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स,
Gogoro GX250 Electric Scooter – गोगोरो जल्द ही किफायती कीमत में अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है। अगर आप भी सस्ती कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये ताइवनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप विकल्प के तौर पर आने वाले समय में चुन सकते हैं। कंपनी जिस स्कूटर को इंडियन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है उसका नाम Gogoro GX250 है।
ये भी पढ़े – Upcoming SUVs – इस दिवाली धूम मचाने आ रही ये 3 सबसे धाकड़ SUVs, जानिए पूरी डिटेल,
Gogoro GX250 रेंज
ये सभी 7kW+ पावर वाले शक्तिशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं और बाकी स्पेक्स भी काफी हाई-एंड हैं। गोगोरो एक नए वाहन पर काम कर रहा है, जो संभावित रूप से कंपनी के लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। जिसका नाम Gogoro GX250 है। रेंज की बात करें ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 112 किमी की रेंज दे सकती है।
ये भी पढ़े – Mandi Bhav 24 October 2023 – जानिए आज के ताज़ा अनाज, दालों, सब्जिओ के मंडी भाव,
Gogoro GX250 कीमत
अब सवाल उठता है कि आखिर कितनी सस्ती पड़ेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर। तो बता दें कयास लगाया जा रहा है कि ताइवानी कंपनी गोगोरो इस प्रोडक्ट को 60 हजार रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।