Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्ली से ग्वालियर लाई गई लड़कियां बोलीं – हमें देह व्यापार के लिए लाया गया

By
On:

ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में भारत और नेपाल की कॉल गर्ल्स पुलिस की रेड में पकड़ी गईं। देह व्यापार का पूरा अड्डा नेपाल की लड़की चला रही थी, जबकि कॉल गर्ल्स को लाने का काम होटल का मैनेजर दीपक वर्मा करता था।

दीपक अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन होटल से पकड़ी गई कॉल गर्ल्स ने हवालात में महिला पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्हें पता था कि वे ग्वालियर सेक्स रैकेट के लिए लाई जा रही हैं।वे अपने-अपने शहर और प्रदेशों से पहले दिल्ली लाई गईं और वहां से ग्वालियर भेजा गया। अब इन कॉल गर्ल्स को होटल मैनेजर ने किस एजेंट के माध्यम से बुलाया, यह जानकारी उसके पकड़े जाने के बाद ही मिल पाएगी।हर कॉल गर्ल को एक ग्राहक के बदले 700 रुपए दिए जाते थे। जो भी राशि 700 रुपए से अधिक होती, वह होटल वालों के हिस्से में जाती थी।

 

जितनी उम्र कम, उतना रेट हाई

जब एक पुलिसकर्मी कस्टमर बनकर होटल पहुंचा, तो रिसेप्शन पर बैठी नेपाली लड़की अनीता सुनार ने उसे एक एलबम दिखाया, जिसमें लड़कियों की तस्वीरें थीं। उसने पूछा कि किस उम्र की लड़की चाहिए।जब ग्राहक ने रेट पूछा तो बताया गया कि यहां 19 से 24 साल तक की लड़कियां उपलब्ध हैं। उम्र जितनी कम, रेट उतना ज्यादा। होटल वाले एक केस के लिए 1000 से 3000 रुपए तक लेते थे, लेकिन कॉल गर्ल्स को केवल 700 रुपए ही मिलते थे।

 

दो देशों के सात शहरों से लाई गईं कॉल गर्ल्स
रेड के दौरान पुलिस को होटल से सात कॉल गर्ल्स और एक रैकेट संचालिका मिली। संचालिका नेपाल की रहने वाली है, जबकि बाकी कॉल गर्ल्स चंडीगढ़, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, कोलकाता, मेरठ और सहारनपुर की रहने वाली हैं। सभी की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है।

 

रूम से आपत्तिजनक सामग्री मिली
पुलिस ने होटल के दो कमरों में दो युवकों को दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। कॉल गर्ल्स चंडीगढ़ और सिलीगुड़ी की रहने वाली थीं, जबकि दोनों युवक थाटीपुर क्षेत्र के बताए गए हैं।

 

ये आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने रिसेप्शनिस्ट अनीता सुनार (निवासी नेपाल), कस्टमर नितिन उर्फ नीरज वर्मा (निवासी न्यू विवेक नगर, गोला का मंदिर), और सौरभ वर्मा (निवासी इंद्रमणि नगर, मेला ग्राउंड) को गिरफ्तार किया है। होटल मैनेजर दीपक वर्मा फिलहाल फरार है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि सात कॉल गर्ल्स को पुलिस निगरानी में रखकर पूछताछ की जा रही है।

 

कैसे हुआ खुलासा?
ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में लंबे समय से हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने इस रैकेट पर रेड की योजना बनाई।सीएसपी विश्वविद्यालय हीना खान ने इंस्पेक्टर प्रीति भार्गव और महिला थाना की इंस्पेक्टर दीप्ति तोमर को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी। रात 2:22 बजे प्रधान आरक्षक मानसिंह को कस्टमर बनाकर होटल में भेजा गया।होटल में पहुंचते ही रिसेप्शन पर मौजूद युवती ने कारण पूछा, तो कस्टमर बने आरक्षक ने धीमी आवाज में "माल" माँगा। इसके बाद उससे 1000 रुपए चार्ज लेकर लड़कियों की तस्वीरें दिखाई गईं। उसने 500-500 रुपए के दो नोट जमा कर बुकिंग की, और फिर बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी और नेपाल की युवती सहित 8 कॉल गर्ल्स को पकड़ा। दो युवक दो कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

 

पूछताछ जारी
थाना प्रभारी विश्वविद्यालय प्रदीप कुमार ने बताया कि होटल से पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ की जा रही है। उन्हें लाने और ठहराने वाला होटल मैनेजर अभी फरार है। तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News