नेशनल हाइवे 47 पर अज्ञात वाहन ने बंदर को मारी टक्कर
बैतूल(Ghayal Bandar ka karwaya ilaaj)-डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों की मानवता का एक प्रमाण बैतूल जिले में सामने आया है। मुलताई तहसील से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 47 पर ग्राम भिलाई मोही के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बंदर घायल हो गया। सड़क पर पड़े घायल बंदर को देखकर लोगोंं ने डायल 100 के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहां से मुलताई थाना के डायल 100 को मौके पर रवाना किया गया।
डायल 100 के पायलट शैलेंद्र यादव और आरक्षक रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे तो बंदर लहुलुहान हालत में सड़क पर तड़फ रहा था। उन्होंने घायल बंदर को उठाया और वाहन में रखकर मुलताई के पशु अस्पताल ले गए। अस्पताल में डाक्टर दशरथ बारंगे ने उसका उपचार किया।
इसके बाद डायल 100 की टीम ने बंदर को वन विभाग के हवाले कर दिया। डायल 100 के द्वारा सामान्य तौर पर दुर्घटना में घायल हुए लोगों की ही जान बचाने का काम किया जाता है ,लेकिन क्षेत्र में एक बंदर के लिए मानवीयता दिखाते हुए उसका उपचार कराकर जान बचाने का जो प्रयास किया गया है उसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं।