गेहू की उपज बढ़ाने के लिए किसान क्या क्या तरीके नहीं आजमाता है पर वह फिर हतास हो कर गेहू की उपज नहीं बड़ा पाते है किसान खेत में मेहनत करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ता है साथ ही अनके प्रकार के खाद्य का प्रयोग करते है की उपपज हो हमेशा उनकी उपज पर पानी फिर जाता है से अच्छी पैदावार लेने के लिए फ़र्टिलाइज़र मैनेजमेंट के साथ हमें सिचाई का विशेष ध्यान रखना पड़ता है गेहूं में सही समय पर दी गयी सिचाई हमारी पैदावार की नीव तय करती है चाहे वो पहली सिचाई हो दूसरी या तीसरी या चौथी सिचाई हो हर सिचाई को हम समय पर देगे तो हम गेहूं से बहुत अच्छी पैदावार ले पाएंगे जैसे गेहूं में पहली सिचाई सीराइस स्टेज पर देते है जो हम सब अच्छे से जानते है क्योकि उस समय जड़ो का विकाश हो रहा होता है और कल्लो के फुटाव का समय होता है
गेहू की उपज बढ़ाने के लिए इस तरीके से दे दूसरा पानी उपज होगी खेत की डबल ये है पक्की गारंटी
किसान अपनी गेहूं में फ़र्टिलाइज़र का मैनेजमेंट बहुत अच्छे से कर लेते है और देखरेख भी अच्छे से कर लेते है लेकिन पानी देने में कुछ अगर गलतियाँ करते है तो वो पैदावार में काफी ज्यादा नुकसान उठाते है गेहू की उपज बढ़ाने के लिए इस तरीके से दे दूसरा पानी उपज होगी खेत की डबल ये है पक्की गारंटी क्योकि गेहूं की फसल में फ़र्टिलाइज़र मैनेजमेंट जितना जरुरी है उतना ही गेहूं की सिचाई समय पर होना बहुत जरुरी है तो आज हम आपको बताएँगे की गेहूं की फसल में दूसरी सिचाई कब करना चाहिए
गेहूं में दूसरी सिचाई से पहले कुछ बातो का रखे ध्यान
किसान को गेहू को पानी देने से पहले यह जानना जरुरी हो गया है की वह जो म्हणत कर रहे है वह फिजूल तो नहीं जा रही है गेहूं में दूसरी सिचाई पर बात करने से पहले हमें पहली सिचाई के बारे में थोडा जानना पड़ेगा देखो पहली सिचाई हमें सिआराइस स्टेज पर करनी होती है क्योकि गेहूं का सही समय 21 दिन के आसपास होता है अगर आपने समय से बिजाई करी है और अगर आप बिजाई करने में लेट होते हो तो पानी को 30 दिन के आसपास दे सकते हो क्योकि यह हमारी गेहूं में सीकर जड़ का विकास का समय होता है और इस समय गेहूं में पानी को देना होता है
अगर आपने समय से बिजाई की है तो आप पानी को 21 से 25 दिन के बीच में दे सकते है और अगर गेहूं की बिजाई लेट की है तो पहला पानी 30 दिन में दे सकते है अगर हल्की मिटटी है तो पहला पानी 18 से 20 में दे सकते है और थोड़ी भारी मिटटी है तो 25 दिन में दे सकते है
गेहूं में दूसरी सिचाई कब करें
गेहूं में दूसरी सिचाई 45 से 50 दें के अन्तराल में होती है क्योकि यह समय हमारी गेहूं में कल्लो के विकास का समय होता है और इस समय पर फसल में नमी को बनाये रखना होता है फसल में नमी रहेगी तो गेहू का जो दाना होता है वह भर जाएग गेहू का दाना अगर भरता है तो वह मोटा और रंग बाज़ होगा अगर आपके खेत की मिटटी हल्की है तो पहले पानी के 10 दिन बाद दूसरा पानी दे सकते है और अगर आपके खेत की मिटटी भारी है तो पहली सिचाई से 20 से 25 के बाद दूसरा पानी दे सकते है या फिर पानी आप अपने छेत्र के क्लाइमेट के हिसाब से दे सकते है बाकी आप गेहूं में दूसरा पानी 40 से 50 दिन के अन्दर कभी भी दे सकते हो
यह भी पढ़े : 5 Star Rating – Global NCAP में इन गाड़ियों को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
गेहू की उपज बढ़ाने के लिए इस तरीके से दे दूसरा पानी उपज होगी खेत की डबल ये है पक्की गारंटी
ध्यान देने वाली बात यह है की गेहूं की फसल में भरभर के पानी देने की जरुरत नहीं होती है केवल आपको गेहूं की फसल में नमी को बनाये रखने के लिए पानी की आवश्यकता होती है मतलब नमी के क्रम को कभी भी तोडना नहीं होता है इन सब बातो को ध्यान रखते हुए गेहूं से अच्छी पैदावार ले सकते हो