Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Funny Video – एक टायर की ऐसी करामात नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी 

By
On:

वायरल वीडियो को देख कर हो जाएंगे लोटपोट 

Funny Videoचाहे शादी-ब्याह हो, डांस हो, या फिर कॉमेडी का वीडियो, सोशल मीडिया पर हर प्रकार के वीडियो देखने को मिलते हैं। नियमित अंतराल पर क्रिएटर्स हर प्रकार के वीडियो यूजर्स के लिए साझा करते हैं। यदि भी इन सभी वीडियोज के अपने-अपने फैन बेस है, तो भी जब कोई हंसी के वीडियो अपलोड होते हैं, तो सभी उन्हें देखने में व्यस्त हो जाते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सबको मजेदार सामग्री पसंद है। ऐसे ही वीडियो आए डिंग सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर सामने आया है जिसने सभी को हंसा हंसा का लोटपोट कर दिया है। 

हंस हंस कर हो जाएंगे लोटपोट | Funny Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक चीज को दूसरी चीज को जोड़ कर दिखाया जाता है। वीडियो की शुरुआत एक दूल्हे से होती है, जो अपनी दुल्हन को विदा करा रहा होता है। मगर जैसे ही वो बाइक पर बैठता है, उसका एक पहिया निकलकर बाहर आ जाता है। फिर पूरे गांव में जो सीन बनता है, वो आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देगा।

एक टायर पहुंचा दूर तक 

जैसे बाइक के सामने का टायर निकलता है तो वो जा कर के सीधा कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान से टकरा जाता है और वहां सब कुछ खराब कर देता है। फिर दुकानदार उस टायर को उठा कर के फेंक देता है जो नाई से जा टकराता है। नाइ उस टायर को उठा कर दूर फेंक देता है। जो कद्दू ले जा रहे शख्स से टकराता है और उसका कद्दू खाना बना रही महिला की कड़ाही में गिर जाता है. कद्दू गिरते ही सारा खाना बर्बाद हो जाता है. कद्दू वाला लड़का टायर उठाकर कहीं ओर फेंक देता है, जो प्रेम कर रहे जोड़े के ऊपर गिर पड़ता है। 

वायरल हुआ वीडियो | Funny Video 

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर iwriterwhatyoufeel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News