Viral News – ट्रक चालक ने लगाया तगड़ा गेमिंग दिमाग, ट्रक के पीछे ऐसा चेतवानी कभी नहीं देखी होगी,
ये भी पढ़े – Viral Video – मेकअप कर 2 मिनिट में बुजुर्ग महिला बन गई हसीन जवान लड़की, देख लोग रह गए दंग,
Truck Caution Viral News – ट्रक चालक ने लगाया तगड़ा गेमिंग दिमाग, ट्रक के पीछे ऐसा चेतवानी कभी नहीं देखी होगी, सड़क पर चलते समय हमें कई गाड़ियां नजर आती हैं। सड़क पर अचानक हमें कुछ महंगी या फिर अजीबो-गरीब लुक की गाड़ियां देखने को मिलती हैं जो लोगों को ध्यान बड़ी तेजी से अपनी तरफ खींच लेती है। मगर इसके अलावा कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती हैं जिनपर ऐसी लाइनें लिखी होते हैं जो हमें आमौतर पर देखने को नहीं मिलती और इसी कारण लोगों का ध्यान बड़ी तेजी से उन गाड़ियों की तरफ जाता है। ऐसे ही एक ट्रक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर उसके ड्राइवर ने बड़ी खतरनाक चेतावनी लिखवाई है।
ये भी पढ़े – Sherni Aur Bhains Ka Video: शेरनी के झुण्ड ने भैसो को बनाया अपना शिकार
ट्रक के पीछे ऐसा चेतवानी कभी नहीं देखी होगी
सोशल मीडिया पर ट्रक के पीछे की फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में शख्स द्वारा लिखवाई गई एक चेतावनी नजर आ रही है जो फोटो के वायरल होने का मुख्य कारण है। दरअसल शख्स ने ट्रक के पीछे ‘Caution- I have learnt to drive from GTA Vice City’ लिखवाया हुआ है। अगर इसको हिंदी में पढ़े तो इसका मतलब हुआ कि, ‘सावधान मैंने गाड़ी चलाना GTA Vice City से सीखा है।’ जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि GTA Vice City एक गेम है जिसमें लोगों को मिशन पूरा करना होता है। गेम खेलते समय लोग बहुत खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हैं जिस कारण कई हादसे भी होते हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह चेतावनी इतनी खतरनाक क्यों है।
2 thoughts on “Viral News – ट्रक चालक ने लगाया तगड़ा गेमिंग दिमाग, ट्रक के पीछे ऐसा चेतवानी कभी नहीं देखी होगी,”
Comments are closed.