Viral Video – हवालात में बंद शराबी गाने लगा गम भरे गाने, सुनकर पुलिसकर्मी नहीं रोक पाए अपनी हसीं,
ये भी पढ़े – Viral Video – मेकअप कर 2 मिनिट में बुजुर्ग महिला बन गई हसीन जवान लड़की, देख लोग रह गए दंग,
Viral Video – हवालात में बंद शराबी गाने लगा गम भरे गाने, सुनकर पुलिसकर्मी नहीं रोक पाए अपनी हसीं, हवालात में बंद होने के बाद आदमी ईश्वर को याद करता है! वह चाहता है कि बस किसी तरह से इस कैद से आजादी मिल जाए।सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें हम एक व्यक्ति को हवालात में बंद होने के बावजूद भी मजे में फिल्मी गाना गाते सुन सकते हैं। जी हां, माहौल इतना गजब का हो गया कि पुलिसवाले खुद को उसका वीडियो बनाने से नहीं रोक पाए। और हां, अब इस क्लिप को देखकर पुलिसकर्मियों की तरह यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं!
ये भी पढ़े – Viral News – ट्रक चालक ने लगाया तगड़ा गेमिंग दिमाग, ट्रक के पीछे ऐसा चेतवानी कभी नहीं देखी होगी,
जेल में बंद शराबी गाने लगा गम भरे गाने
ध्यान खींच रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि एक शख्स को शराब पीकर उधम मचाने के कारण पुलिसवालों ने पकड़ा है, और उसे जेल में बंद किया है. लेकिन लगता है शराबी का नशा जेल में बंद करने के बाद भी उतरा नहीं है. उसने जेल से ही दर्द भरा गाना गाना शुरू कर दिया. आप देख सकते हैं कि सामने कई पुलिसकर्मी खड़े हैं और शख्स जेल में बंद है. देखते ही देखते उसने गाने को गाना शुरू कर दिया. शराबी शख्स ‘मुझे पीने का शौक नहीं’ गाना गा रहा है. शराबी के गाने पर कई पुलिसकर्मी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं.
1 thought on “Viral Video – हवालात में बंद शराबी गाने लगा गम भरे गाने, सुनकर पुलिसकर्मी नहीं रोक पाए अपनी हसीं,”
Comments are closed.