HometrendingFour Officers Suspended - नायक फ़िल्म के रोल में दिखे सीएम शिवराज,मंच...

Four Officers Suspended – नायक फ़िल्म के रोल में दिखे सीएम शिवराज,मंच से कर दिया बैतूल के चार अधिकारियों को किया सस्पेंड

माइनिंग अफसर, सीएमएचओ सहित दो निलंबित ।

बैतूल- Four Officers Suspended – मुख्यमंत्री जन सेवा के संभागीय स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिल्म नायक के रोल में नजर आए। मंच से ताबड़तोड़ कार्यवाहीं करते हुए बैतूल जिले के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया । बिजली समस्या को लेकर चिचोली जेई पवन बारस्कर और साईं खेड़ा जेई राहुल सिंह शाक्य की को सस्पेंड करने की घोषणा के बाद उन्होंने माइनिंग अधिकारी की मिल रही शिकायतों को लेकर माइनिंग अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी और स्वास्थ्य विभाग की मिल रही शिकायतों को लेकर बैतूल सीएमएचओ डॉ ए के तिवारी को सस्पेंड करने की घोषणा की ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में बैतूल जिले को कई सौगात दी उन्होंने मेंढा डैम की ऊंचाई बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि 1.80 मीटर तक ऊंचाई बढ़ाई जाएगी । इसके अलावा कुंड बकाजन से भीमपुर मार्ग पर पुल निर्माण ,भीमपुर से चिचोली मार्ग चौड़ीकरण की घोषणा की ।बिजली समस्या को लेकर पाट रैयत में 180 करोड़ की लागत से सब स्टेशन बनाए जाने की घोषणा की । साथ ही उन्होंने सब स्टेशन बनने के पहले बिजली समस्या हल करने के लिए 22 किमी लंबी 35 केवी लाइन डालने के आदेश किए एमपीईबी के अधिकारी को मंच पर बुलाकर इसकी घोषणा करवाई कि 15 दिसंबर तक यह कार्य हो जाएगा यहां पर भी सीएम ने अधिकारी को बोला कि 15 दिसंबर तक कार्य नहीं हुआ तो समझ लेना।

RELATED ARTICLES

Most Popular