HometrendingFlying Cycle Video - शख्स ने जैसे ही मारे पैडल हवा में...

Flying Cycle Video – शख्स ने जैसे ही मारे पैडल हवा में उड़ने लगा  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Flying Cycle Videoआसमान से उड़ कर के सफर करना अभी सिर्फ एयरोप्लेन से संभव हो सका है लेकिन देश विदेश में ऐसी टेक्नोलॉजी पर भी काम हो रहा है की हमारी कार बाइक भी हवा में उड़ सके। मगर इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसने सभी को हैरत में डाल दिया है दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की शख्स ने एक ऐसा एयरक्राफ्ट बना दिया है, जो साइकिल की तरह पैडल मारने से चलता है. इस बात को पढ़ कर अगर आप हैरान हैं तो पहले इस वीडियो को देख लीजिए। 

पैडल मारे और हवा में उड़ने लगा शख्स | Flying Cycle Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को अजीबोगरीब एयरक्राफ्ट में बैठे हुए देखा जा सकता है, जो दिखने में तो साइकिल की तरह है जिसे पैडल मारकर चलाया जा सके। साइकिल वाली इस एयरक्राफ्ट में दोनों तरफ बड़े से विंग लगे हैं, पीछे एक बड़ा सा पंखा घूम रहा है और बीच में एक शख्स सुरक्षा बेल्ट पहने बैठा है और लगातार पैडल मार रहा है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, फुशा सकाई ने इस उड़ने वाली साइकिल का निर्माण किया, जो पैडल मारकर चलने वाला एक ऑथेंटिक ह्यूमन-पावर्ड एयरक्राफ्ट है। 

वायरल हुआ वीडियो | Flying Cycle Video 

अजीबोगरीब इस इन्वेंशन से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर Massimo नाम के हैंडल से शेयर किया गया है  वीडियो को कुछ दिन पहले शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है। और बड़ी संख्या में इस वीडियो पर लाइक्स आ चुके हैं। 

source – Internet     
RELATED ARTICLES

Most Popular