HometrendingFlying Bike Video - Halloween लुक के लिए बनाई हवा में उड़ने वाली बाइक 

Flying Bike Video – Halloween लुक के लिए बनाई हवा में उड़ने वाली बाइक 

सड़कों पर निकली तो अटकी सभी की आँखें 

Flying Bike Videoहेलोवीन एक ऐसा मौका होता है जहाँ सभी खुद को एक दूसरे से हट कर दर्शाने की कोशिश करते हैं लेकिन ये लुक्स इतने डरावने होते है की कोई भी खौफ खा जाए। इसी तरह के लुक्स रख कर के लोग पार्टी एन्जॉय करते हैं। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की हेलोवीन लुक के लिए एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख कर के सभी हैरान है। 

Flying Bike Video - Flying bike made in the air for Halloween look
हवा में उड़ने लगी बाइक

हवा में उड़ने लगी बाइक | Flying Bike Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स सड़क पर बाइक पर सवार जाता दिखाई दे  रहा है. ये शख्स स्टार वॉर्स यूनिवर्स के जाने माने कैरेक्टर Din Djarin के गेटअप में दिख रहा है, जो Mandalorian और Mando के नाम से भी जाना जाता है. वायरल हो रहे शख्स न सिर्फ इस फिक्शनल कैरेक्टर का गेटअप लिया है, बल्कि खास बाइक भी तैयार की है, जो उसके गेटअप से भी ज्यादा चौंकाने वाली है. क्योंकि ये बाइट सड़क पर चलती हुई नहीं दिखती, बल्कि हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है। 

वायरल हुआ वीडियो | Flying Bike Video 

हवा में बाइक उड़ाने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट X पर Latest in space नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है। 

Source – Internet  
RELATED ARTICLES

Most Popular