सड़कों पर निकली तो अटकी सभी की आँखें
Flying Bike Video – हेलोवीन एक ऐसा मौका होता है जहाँ सभी खुद को एक दूसरे से हट कर दर्शाने की कोशिश करते हैं लेकिन ये लुक्स इतने डरावने होते है की कोई भी खौफ खा जाए। इसी तरह के लुक्स रख कर के लोग पार्टी एन्जॉय करते हैं। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की हेलोवीन लुक के लिए एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख कर के सभी हैरान है।

- ये खबर भी पढ़िए : – Azgar Ka Video – नेवले के परिवार ने अकेले अजगर सांप का किया बुरा हाल
हवा में उड़ने लगी बाइक | Flying Bike Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स सड़क पर बाइक पर सवार जाता दिखाई दे रहा है. ये शख्स स्टार वॉर्स यूनिवर्स के जाने माने कैरेक्टर Din Djarin के गेटअप में दिख रहा है, जो Mandalorian और Mando के नाम से भी जाना जाता है. वायरल हो रहे शख्स न सिर्फ इस फिक्शनल कैरेक्टर का गेटअप लिया है, बल्कि खास बाइक भी तैयार की है, जो उसके गेटअप से भी ज्यादा चौंकाने वाली है. क्योंकि ये बाइट सड़क पर चलती हुई नहीं दिखती, बल्कि हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है।
This Halloween costume goes hard pic.twitter.com/0vXMhskJhu
— Latest in space (@latestinspace) October 31, 2023
वायरल हुआ वीडियो | Flying Bike Video
हवा में बाइक उड़ाने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट X पर Latest in space नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wali Bike – जुगाड़ सेट करके बनाई बहु मंजिला बाइक