HomebollywoodMalaika Arora: फिटनेस में मलाइका के आगे कोई भी नहीं ये है...

Malaika Arora: फिटनेस में मलाइका के आगे कोई भी नहीं ये है असली राज़ जो मलाइका को रखते है एक दम कड़क मलाइका के बाद आता है इन सब का number.

Malaika Arora: फिटनेस के मामले में बॉलीवुड हसीनाएं सबको फेल करती हैं. आलिया से लेकर अनन्या पांडे तक और सोफी चौधरी से लेकर नोरा फतेही तक, एक्ट्रेस का जिम लुक और फिगर काफी ग्लैमरस है, लेकिन इन सब पर भारी पड़ता है मलाइका अरोड़ा का जिम लुक. देखिए तस्वीरें

फिटनेस में मलाइका के आगे कोई भी नहीं ये है

फिटनेस और स्टाइल की बात हो तो सबसे पहले मलाइका अरोड़ा का नाम आता है. मलाइका की चाल, फिटनेस और जिम लुक बेहद सेक्सी होता है. मलाइका 47 साल की उम्र में भी 25 साल की एक्ट्रेस को मात दे रही हैं.

असली राज़ जो मलाइका को रखते है एक दम कड़क।

फिटनेस के मामले में मलाइका अरोड़ा को अगर कोई एक्ट्रेस मात देती है तो वो हैं नोरा फतेफी. 30 साल की नोरा काफी फिट और ग्लैमरस हैं. नोरा फतेही जिम आउटफिट्स में भी कमाल लगती हैं.

फिटनेस की बात आती है तो क्यूट और बेहद स्लिम ट्रिम दिखने वाली अनन्या पांडे भी अक्सर जिम लुक में दिखती हैं. अनन्या का जिम लुक काफी कूल है.

एक्ट्रेस सारा अली खान को अक्सर जिम लुक में देखा जाता है. सारा का जिम आउटफिट वाला लुक काफी कूल होता है. सारा का पिंक टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट वाला लुक काफी कूल है. वहीं सारा को कई बार ट्रैक सूट में भी देखा गया है.

मलाइका के बाद आता है इन सब का number.

जाह्नवी कपूर के जिम लुक को लेकर भी चर्चा होती रहती हैं. जिम वियर में भी जाह्नवी काफी ग्लैमरस लगती हैं. जाह्नवी को अक्सर ब्लैक शॉर्ट्स और टीशर्ट में देखा गया है.

फिटनेस के मामले में आलिया भट्ट भी कई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. आलिया ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है, बावजूद इसके आलिया काफी फिट दिखती हैं. आलिया आजकल प्रेगनेंसी फैट घटाने में जुटी हैं.

फिटनेस में मलाइका के आगे कोई भी नहीं ये है असली राज़ जो मलाइका को रखते है एक दम कड़क मलाइका के बाद आता है इन सब का number.

यह भी पड़े: Optical Illusion – जैसे ही जंगल पहुंचा शिकारी तो छिप गया खरगोश, ढूंढ कर दिखाने का है चैलेंज  

वर्कआउट की बात आती है तो एक्ट्रेस सोफी चौधरी को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है. ब्रालेट टॉप और जैगिंग में भी सोफी कमाल लगती हैं. इस ड्रेस में सोफी अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular