Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Baaz Ka Video – पलक झपकते ही समुद्र में डुबकी मार बाज ने मछली शिकार, देखिये वीडियो

By
On:

Baaz Ka Video – पलक झपकते ही समुद्र में डुबकी मार बाज ने मछली शिकार, देखिये वीडियो

ये भी पढ़े – Room Heaters Offer – 69% के भारी डिस्काउंट पर ख़रीदे ये 4 पोर्टेबल रूम हीटर,

Baaz Ka Video – बाज को सबसे शक्तिशाली पक्षी माना जाता है. उसकी ताकत ही उसे सबसे बड़ा शिकारी पक्षी का नाम दिलाती है. बाज की नजर इतनी ज्यादा तेज होती है कि वो काफी दूर से भी शिकार पर नजरें गड़ा सकता है. इतना ही नहीं वो पानी के अंदर भी झांककर देख लेता है कि उसका शिकार कहां छिपा हुआ है. बाज मछलियों के अलावा खरगोश और लोमड़ी जैसे जानवरों को भी शिकार बनाता है. उसके पंजों में इतनी ताकत होती है कि वो लोमड़ और खरगोश जैसे छोटे जानवरों को उड़ा ले जाता है. अभी बाज से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गजब स्किल से शिकार को झपटता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़े – Revolt RV400 E-Bike- न्यू एडिशन के साथ फिर धूम मचाएगी Revolt कि ये बाइक, जानिए क्या हुए बदलाव,

मछली पर बाज का अटैक

सोशल मीडिया पर वायल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बाज आसमान से ही मछली पर पहले नजरें गड़ता है और फिर उसे पकड़ने के लिए उड़ान भर देता है. बाज उड़कर समुद्र में डुबकी लगा देता है. थोड़ी देर बाद जब वो बाहर आता है तो उसके पंजों में एक मछली होती है. उसने बिना देर किए मछली को पंजों में दबोच लिया. फिर देखते ही देखते आसमान की ओर उड़ान भर दी. बाज का शिकार करने का ये तरीका वाकई में अद्भुत और खूंखार है. मछली इस दौरान उसके चंगुल से छूटने की कोशिश करती रही मगर छूट नहीं पाई.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News