Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Evtric Rise Electric Bike का ये जोरदार फीचर कर रहा लोगो इम्प्रेस, ज्यादा डिमांड के कारण स्टॉक हुआ खत्म

By
Last updated:

Evtric Rise Electric Bike: ईवी मार्केट को ग्रोथ पिछले एक दो सालो में काफी तेजी से बढ़ी है। फिल्हाल इस इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री जोड़ो पर है। इसके साथ अभी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की सेल्स थोरी धीमी है लेकिन एक सालो में इसके सेल्स में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

आज इस पोस्ट में ईवी इंडस्ट्री में लॉन्च एक इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इलेक्ट्रिक सुपर बाइक का नाम Evtric Rise Electric Bike है और इसके ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस सुपर और हाई स्पीड बाइक में आपको एक अलग डिजाइन , अलग अंदाज के साथ पेश किया गया है। अब जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स..

यह भी पढ़े – TVS ने बेहतरीन माईलेज और डिज़ाइन के साथ मार्किट में उतरी नई बाइक, लड़किया देख कर हो जायगी दीवानी,

इस Evtric Rise Electric Bike को पुणे स्थित Evtric Motors कंपनी इसे भारतीय ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। कम्पनी के यह एक हाई स्पीड और सुपर इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है। इसके आपको पावरफुल बैटरी एंड शानदार रेंज देने का दावा किया जाता है।

Evtric Rise Electric Bike का दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल

इस हाई स्पीड Evtric Rise Electric Bike में आपको पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3.0 kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी बैटरी वोल्टेज 72 V का है।

यह बैटरी सिंगल चार्ज में शानदार रेंज देने का दावा भी करती है। वही इस बैटरी के साथ 2000W वाली BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है

रेंज और टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज कम्पनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज ने 100-110 km/ charge के हिसाब से चल सकत है। वही इसके टॉप स्पीड भी करीब 70 किलोमीटर घंटे की है। इसके मैक्सिमम लोडिंग कैप्सिटी 150 किलोग्राम की है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक दो आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है।

बैटरी चार्जिंग टाइम

इस इलेक्ट्रिक बाइक ने चार्जिंग के लिए 10 Amp वाला माइक्रो चार्जर दिया गया है। इसके साथ इसमें जिसमे ऑटो कट की सुविधा दी गयी है। इसके बैटरी को आप नॉर्मल चार्जर से मात्र 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।

शानदार स्मार्ट फीचर्स से लैस

इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें और भी नॉर्मल इलेक्ट्रिक बाइक की तरह कई तरह से स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

बैटरी3.0 kWh, 72 V लिथियम आयन बैटरी
मोटर2000W BLDC मोटर
रेंज100-110 km/ charge
टॉप स्पीड70 किमी/घंटा
कीमत1.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

यह भी पढ़े – Chanakya Niti: ऐसे लड़कों की तरफ खुद खींची चली आती हैं लड़कियाँ, वस होनी चाहिए ये क्वालिटीज़

कहाँ से बुक करे

अगर आप इस Evtric Rise Electric Bike को अपना बनाना चाहते है तो आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मात्र 5000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते है। इसके अलावा आप इसे नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं।

Evtric Rise Electric Bike का ये जोरदार फीचर कर रहा लोगो इम्प्रेस, ज्यादा डिमांड के कारण स्टॉक हुआ खत्म
Evtric Rise Electric Bike का ये जोरदार फीचर कर रहा लोगो इम्प्रेस, ज्यादा डिमांड के कारण स्टॉक हुआ खत्म

कीमत क्या है

फिल्हाल कंपनी ने इसे 1.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसपर FAME ।। सब्सिडी लागू है जिसे मिलने के बाद इस बाइक की कीमत कम हो जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Evtric Rise Electric Bike का ये जोरदार फीचर कर रहा लोगो इम्प्रेस, ज्यादा डिमांड के कारण स्टॉक हुआ खत्म”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News