Neena Gupta Shares Video : वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) के दोनों सीजन को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद से लोग इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल करते नजर आते थे कि इसका तीसरा सीजन कब आएगा। अब लोगों के लिए खुशखबरी है
सबकी पहली पसंद पंचायत Webseries

कि वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। इसकी झलक वेब सीरीज में प्रधान मंजू देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने दिखाई है। नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद से लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं। आइए देखते हैं कि नीना गुप्ता ने क्या वीडियो शेयर किया है।
पंचायत Webseries इस दिन हो रही है रिलीज़
नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीना गुप्ता और रघुवीर यादव एक साथ दो पहाड़ा पढ़ रहे हैं। इस इसके साथ ही दोनों स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे हैं। वीडियो में नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की मस्ती देखने वाली हैं।
अब लोगो इंतज़ार हुआ खत्म
इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है। बताते चलें कि वेब सीरीज ‘पंचायत’ में रघुवीर यादव ने नीना गुप्ता यानी प्रधान के पति का रोल किया है। नीना गुप्ता के इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पंचायत 3 का इंतजार कर रहा हूं।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘पंचायत 3 कब आ रही है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आप दोनों रॉकस्टार हो।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इस बार एपिसोड और उनका टाइम बढ़ाओ।’
नीना गुप्ता ने पहले भी शेयर किया था वीडियो
गौरतलब है कि इससे पहले भी नीना गुप्ता ने वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में नीना गुप्ता अपने किरदार प्रधान मंजू देवी के लुक में नजर आ रही हैं और बता रही हैं कि सेट पर बहुत गर्मी है और इससे काफी परेशानी हो रही है। वह कहती हैं कि जब एक्टिंग करनी है तो ये सब तो होगा ही।