पुणे में बारिश का मजा! सड़क पर भरे पानी में सर्फिंग का लुफ्त उठाता नजर आया शख्स, देखे वीडियो। आपने ये कहावत तो सुनी होगी “जब जिंदगी आपको नींबू देती है, तो इससे नींबू पानी बना लो” इसका मतलब है कि ज़िन्दगी चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसका फायदा उठाएं. ऐसी ही सोच के साथ पुणे के एक लड़के ने बारिश के बाद का ऐसा फायदा उठाया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
ये भी पढ़े- Google Pay और PhonePe को धूल चटाने JIO ला रहा है नया Digital Payment App! जाने क्या होगा इसमें खास…
बारिश का पानी बना मौज का साधन
मॉनसून का सीजन आने ही वाला है और उससे पहले ही मुंबई और पुणे जैसे शहरों में प्री-मानसून बारिश भी शुरू हो चुकी है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. शहर में बिजली भी कट गई. इसी बीच पुणे के एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जिसमें वो परिस्थिति का पूरा फायदा उठाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स सड़क पर भरे हुए पानी में सर्फिंग करता हुआ और मौसम का मजा लेता हुआ दिखाई दे रहा है.
सड़क पर भरा पानी देखकर शख्स ने शुरू कर दी सर्फिंग
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर उर्मी नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस वायरल क्लिप में शख्स बारिश के पानी में एक गद्दे के सहारे तैरता हुआ दिख रहा है. पानी से भरी सड़क पर गाड़ियां भी गुजर रही हैं. जिन्होंने भी ये अनोखा नजारा देखा वो हैरान रह गए और बस उसे देखते ही रह गए. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “पुणे के लोगों को ठंड नहीं लगी? उल्टा मस्ती ही चढ़ गई. #पुणेकीबारिश” (People of Pune did not get cold? Instead, they got plenty of heat. #PuneKiBarish) ये 15 सेकंड की क्लिप 7 जून को शेयर की गई थी. तब से इसे 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 500 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
Pune people got no chill? Naah, they got all the chul. #PuneRains pic.twitter.com/Im6e9ey4uR
— Urrmi (@Urrmi_) June 7, 2024
ये भी पढ़े- Viral Video: जान पर खेलकर बहन ने बचाई छोटे भाई की जान! वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जायेगे
वीडियो देखने के बाद लोगों के आए मजेदार कमेंट
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसपर कमेंट करके उस शख्स की खूब खिल्ली उड़ाई. एक यूजर ने कहा – वाह! बारिश का मजा लेना है तो ऐसे लीजिए. दूसरे ने लिखा – ये लड़का जिंदगी में लोड नहीं मांगता. तीसरे ने लिखा – वही तो, जिंदगी में इतना लोड भी नहीं लेना चाहिए. इसी तरह कई और लोगों ने भी कमेंट किए और कहा कि अगर हमारे यहां भी जरा सी बारिश हो जाए तो हम भी ऐसे ही घर से बाहर निकल आते.
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			





1 thought on “पुणे में बारिश का मजा! सड़क पर भरे पानी में सर्फिंग का लुफ्त उठाता नजर आया शख्स, देखे वीडियो”
Comments are closed.