Unic Experiment: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ गांव में ही बसा लिया अपना डेरा और बहुत ही Unic Experiment से उगाया सब्जियों का मेला अब कमा रहा लाखो कुछ लोगों को नौकरी रास नहीं आती और वे नया कुछ करने की ठान बैठते हैं, ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है, जहां के एक युवा ने पढ़ाई तो की थी कंप्यूटर इंजीनियर बनने की, मगर उसे वह रास नहीं आया. अब वह अपने गांव में आकर खेती में हाथ आजमा रहा है. साथ ही उसे साल भर में फसल के जरिए 25 लाख रुपये तक कमाने की उम्मीद है. शिवपुरी जिले के ठर्रा-ठरी में कंप्यूटर इंजीनियर से हर्षवर्धन मजेजी के किसान बनने की चर्चाएं हर तरफ हैं. वे इंदौर में नौकरी करते थे, वहीं उनके परिवार की लंबी चौड़ी खेती है. यहां नौकरी में मन नहीं लगा तो वे अपने गांव आ गए. उन्होंने खेती में हाथ आजमाया है. वे परंपरागत खेती से हटकर काम कर रहे हैं.
Unic Experiment:
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ गांव में ही बसा लिया अपना डेरा Leaving the job of engineering, settled in the village itself
Unic Experiment:

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ गांव में ही बसा लिया अपना डेरा और बहुत ही Unic Experiment से उगाया सब्जियों का मेला अब कमा रहा लाखो
Unic Experiment:
नए प्रयोग से उगाई शिमला मिर्च Capsicum grown from new experiment
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ गांव में ही बसा लिया अपना डेरा और बहुत ही Unic Experiment से उगाया सब्जियों का मेला अब कमा रहा लाखो मजेजी ने इस बार पांच बीघा जमीन में नया प्रयोग करते हुए यहां पर शिमला मिर्च उगाई है. इस शिमला मिर्च के जरिए किसान हर्षवर्धन सिंह ने 20 लाख रुपए कमाने का लक्ष्य इस सीजन में रखा है. अभी तक वह अपने खेत से लगभग 100 क्विंटल शिमला मिर्च निकाल चुके हैं और आने वाले समय में मौसम अनुकूल रहा तो शिमला मिर्च का अच्छा उत्पादन होगा. वर्तमान में यह शिमला मिर्च बाजार में 40 से 50 रुपए किलो बिक रही है. Read Also: Electric scooter: लांच हुआ दमदार स्कूटर जो चलेगा सिंगल चार्ज में 112 km इसका प्राइस भी है कम।
Unic Experiment:
बहुत ही Unic Experiment से उगाया सब्जियों का मेला अब कमा रहा लाखो बहुत ही Unic Experiment से उगाया सब्जियों का मेला अब कमा रहा लाखो
Unic Experiment:

25 लाख तक कमाने की उम्मीद Expected to earn up to 25 lakhs
मजेजी का कहना है कि शिमला मिर्च की खेती अगर अच्छे से की जाए, पैदावार अच्छी हो और बाजार का रुख भी अनुकूल हो तो पांच बीघा में 15 से 25 लाख रुपये तक कमाए सकते हैं. इस फसल थोड़ी संवेदनशील है, थोड़ा ध्यान देने की जरुरत होती है. शिवपुरी में परंपरागत खेती के तौर पर वैसे गेहूं, चना, मूंगफली व सोयाबीन की फसलें ज्यादातर किसान करते हैं लेकिन अब किसान अलग हटकर अपनी आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रहा है इसलिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं.इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ गांव में ही बसा लिया अपना डेरा और बहुत ही Unic Experiment से उगाया सब्जियों का मेला अब कमा रहा लाखो