Encroachment: नपा को दिखता है सिर्फ कॉलेज और हास्पिटल के सामने का अतिक्रमण

By
On:
Follow Us

पूरे शहर में फैला हुआ है अवैध कब्जों का जाल, नागरिकों ने की कार्यवाही की मांग

Encroachment: बैतूल। अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका को सिर्फ जिला अस्पताल और कॉलेज चौक ही दिखता है। आए दिन नगर पालिका की टीम इन स्थानों पर जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करती है। नगर पालिका की इस कार्यवाही से नागरिकों को लगने लगा है कि इन्हें शहर के दूसरे अतिक्रमण नहीं दिखते जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। आज नगर पालिका की टीम ने जिला अस्पताल के सामने लगी गुमठियों को हटाया। कुछ गुमठियों को स्वेच्छा से हटाने का समय भी दे दिया। इसके बाद टीम परशुराम चौक (कॉलेज चौक) पहुंची और यहां लगी फलों की दुकानों को हटाया गया।


पांचवीं बार हटाए गए अतिक्रमण


नगर पालिका की टीम में शामिल अधिकारी का कहना है कि परशुराम चौक पर अतिक्रमण हटाने की यह पांचवीं बार कार्यवाही हुई है। जहां पर मूर्ति लग रही है वहां पर फलों की दुकान लग गई थी। जिसे आज हटाया गया है। इसके बाद जेएच कालेज के सामने भी दुकानें लगी थी उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा परशुराम चौक से बाबू चौक तक सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी की दुकानें हटाने के लिए समझाईश दी गई है कि वे सडक़ के किनारे दुकानें ना लगाए। अगली बार उनकी दुकानें हटाने के लिए सख्त कार्यवाही की जाएगी।  


तीसरी बार हुई कार्यवाही


जिला अस्पताल की बाऊंड्रीवाल के किनारे लगी गुमठियों को आज नगर पालिका की टीम ने सख्ती से हटाने की कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के सामने होने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए तीसरी बार कार्यवाही की गई। कुछ गुमठियों को जेसीबी मशीन से हटाया गया। इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वेच्छा से दुकानें हटाने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों से बात की और इन दुकानदारों को स्वेच्छा से दुकानें हटाने का समय दिया गया।

यह खबर भी पढ़िए:- MP IISER मध्य प्रदेश भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में विभिन्‍न पदों पर निकली भर्ती, जल्द ही करे आवेदन


दोनों जगह ही क्यों होती है कार्यवाही?


नगर पालिका के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि पूरा शहर अतिक्रमण के जाल में फंसा हुआ है जिससे नागरिकों को आए दिन परेशानी होती है बाजवूद इसके नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से परहेज किया जाता है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका की टीम को सिर्फ कालेज चौक और हास्पिटल के पास का ही अतिक्रमण दिखाई देता है जबकि शहर के अन्य हिस्सों में फैला अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जाती है इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त हो रही है।

यह खबर भी पढ़िए:- MPRDC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) में निकली भर्ती, दिव्यांगों के लिए सुनहरा अवसर