Encroachment: कांग्रेस विधायक ने कहा कि किसी भी कीमत पर नहीं हटने दूंगा मजार

By
On:
Follow Us

मजार के अतिक्रमण को लेकर आमने-सामने आए भाजपा-कांग्रेस एमएलए

Encroachment: रीवा(ई-न्यूज)। मजार के अतिक्रमण को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर से कहा है। तो वहीं कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नहीं हटने दूंगा। दोनों विधायक अतिक्रमण को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार को भेजकर पूरे मामले की जांच करवाएं। वहीं मुस्लिम समाज ने नाराजी जताते हुए कहा कि पहले विधायक का घर हटाओ।


सोशल मीडिया पर की पोस्ट


रीवा के त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि नवरात्रि पर मजार का अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट भी की। मुस्लिम समाज ने कहा कि उनके इस बयान से भावनाएं आहत हुई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की शुरुआत करनी ही है तो विधायक के घर से की जाए। इधर, भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर मजार को हटने नहीं दूंगा। भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने दूसरी पोस्ट में लिखा-आते-जाते हुए मुझे लगा कि अतिक्रमण है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही हैं। मैं इसी अमहिया में पैदा हुआ। मेरे पिता का जन्म भी यहीं हुआ था। पिछले 7-8 दशकों से यहां हमारा घर रहा है। जब हम छोटे थे, अमहिया मोड़ से होकर गुजरा करते थे। उस समय एक छोटा सा 3 बाय 3 का चबूतरा हुआ करता था। जिस पर चादर डली होती थी। शायद कुछ लोगों की आस्था का प्रतीक भी रहा होगा। उस जमाने में किनारे पर छोटा सा बनाया हुआ था, तब मजार की वजह से आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से मैं देख रहा हूं कि उस 3 बाय 3 की मजार को भव्य बिल्डिंग में तब्दील कर दिया गया है।


कलेक्टर से की अतिक्रमण की शिकायत


विधायक ने कहा कि मैंने कलेक्टर को भी इस बात से अवगत कराया है। मेरे हिसाब से किसी को भी इससे कोई नाराजगी नहीं होगी। सडक़ से होकर हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म के लोग निकलते हैं। जहां सभी को असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर ये काम कर देना चाहिए। उधर, पूरे मामले में मुस्लिम पक्ष ने भाजपा विधायक के इस बयान पर विरोध जताया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि जिस मजार पर विधायक कार्रवाई की बात कर रहे हैं। वो मजार वर्षों पुरानी है। इससे मुस्लिम सम्प्रदाय की आस्था जुड़ी हुई है। विधायक का ये बयान माहौल को खराब करने वाला है।


विधायक के घर से हटाएं अतिक्रमण


कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल शहीद मिस्त्री ने कहा कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत करना ही चाहते हैं तो पहले विधायक सिद्दार्थ तिवारी का घर हटाया जाना चाहिए। डिप्टी सीएम का घर भी वक्फ बोर्ड की जमीन पर है। भाजपा विधायक ने अपने दादा और पिता की विचारधारा से कुछ नहीं सीखा। जो सबको साथ लेकर चलना जानते थे।


मौके पर भेजेंगे तहसीलदार को


रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने अतिक्रमण की शिकायत की है। इसमें कहा है कि अतिक्रमण की वजह से लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। हाईकोर्ट का आदेश भी है कि इस तरह के धार्मिक स्थलों पर गाइडलाइन का पालन करते हुए ही कार्रवाई की जानी चाहिए। इसलिए आपसी समझ से जांच के बाद इसे हटाया जा सकता है। मौके पर तहसीलदार को भेजा जाएगा।साभार…

source internet