Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आलमबाग में मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल बदमाश गिरफ्तार

By
On:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशें के बीच ये मुठभेड़ बुधवार देर रात लखनऊ के आलमबाग इलाके में हुई. पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसको अस्पताल भेजा गया है. बदमाश का नाम गौरव कनोजिया बताया जा रहा है. गिरफ्तार बदमाश के पास से 2700 सौ रुपए, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

गौरव बस कंडक्टर से लूट का मुख्य आरोपी है. पुलिस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर चुकी है. वहीं बताया जा रहा है कि एक बदमाश शुभम उर्फ शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के बाहर मेट्रो स्टेशन के नीचे 22 मई को रात में एक लूट की घटना हुई थी. 22 मई को रात लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने आजमगढ़ डिपो के कंडक्टर से लूट की. तीनों ने कंडक्टर का बैग लूट लिया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी

कंडक्टर संविदा पर कार्यरत हैं. उनका नाम चमन कुमार है. कंडक्टर चमन कुमार ने बताया कि बैग में 15,800 रुपए नगद के साथ टिकट, भार टिकट और ई-टिकट मशीन रखी थी. लूट की घटना के तुरंत बाद उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने बताया कि देर रात आलमबाग पुलिस ने एसीपी कैंट दफ्तर के पास बाइक सवार दो बदमाशों की घेराबंदी की.

बदमाशों ने पुलिस को देखते ही की फायरिंग

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी.जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. उसकी पहचान गौरव कनोजिया के रूप में की गई है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने बताया कि उसके पास से 2700 सौ रुपए, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. उसका साथी शुभम उर्फ शिवम मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस बीते सोमवार को लुटेरे नाका निवासी पीयूष वर्मा की गिरफ्तारी की थी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News