EMRS TGT BHARTI – TGT और हॉस्टल वार्डन के 6,329 पदों पर भर्ती 

By
On:
Follow Us

TGT के 5660 और हॉस्टल वार्डन के 669 पद खाली

EMRS TGT BHARTIप्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में TGT और हॉस्टल वार्डन के 6,329 पदों पर वैकेंसी निकाली है। TGT के 5660 और हॉस्टल वार्डन के 669 पद खाली हैं। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर 18 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता : TGT (टीचर) पद के लिए संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन, बीएड और सीटीईटी कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। हॉस्टल वार्डन के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन या रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु-सीमा : कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस : तीन घंटे की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

वेतन : सिलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स को हर महीने 29,200 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

आवेदन फीस : प्रिंसिपल के पद पर आवेदन के लिए 1500 रुपए फीस देनी होगी। पीजीटी के पद के लिए लिए 1000 रुपए शुल्क है। नान टीचिंग स्टाफ पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपए फीस देनी होगी।

हिन्दी – 606 
लाइब्रेरियन – 369
अंग्रेजी – 671
मैथ्स -686
बंगाली – 10
गुजराती – 44
सोशल स्टडीज – 670
कन्नड़ – 24
संस्कृत – 358
साइंस – 678 
म्यूजिक – 320 
मलयालम – 2
मणिपुरी – 6 
मराठी – 52
आर्ट – 342
उड़िया – 25
पीईटी मेल – 321
तेलुगू – 102
पीईटी फीमेल – 345
उर्दू – 6

Source – Internet 

Leave a Comment