HometrendingElvish Yadav - एल्विश यादव पर Snake Bite प्रोवाइड करवाने का आरोप 

Elvish Yadav – एल्विश यादव पर Snake Bite प्रोवाइड करवाने का आरोप 

PFA ने डाली पार्टी में रेड 

Elvish Yadav – Snake Bite – मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेंसेशन  एल्विश यादव जिन्होंने हाल ही में  बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का ख़िताब अपने नाम किया है। वो इन दिनों मुसीबत में फसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल  एल्विश के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है की वे  क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट(Snake Bite) प्रोवाइड करवाते है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप(Cobra Saanp) और सांपो का ज़हर बरामद किया है. इस पार्टी में पांच लोग भी  अरेस्ट किए गए हैं। 

रखा अपना पक्ष | Elvish Yadav 

एल्विश यादव ने वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है. एल्विश ने कहा है कि उन पर लगे आरोप गलत हैं. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, ‘जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं. जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं.’

ख़राब न किया जाए मेरा नाम –  एल्विश | Elvish Yadav

उन्होंने आगे कहा है, ‘मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मीडिया मेरा नाम खराब ना करे. जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं.’

source – Internet  
RELATED ARTICLES

Most Popular