Dog ka Video – डॉग्स की मस्ती ने सबको किया मोहित, वीडियो हुआ जमकर वायरल,

Dog ka Video – सोशल मीडिया पर आए दिन डॉग्स के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। डॉग की क्यूट और मजेदार हरकतें लोगों को खूब आकर्षित करती हैं। दुनिया भर में सैकड़ों लोग अपने घरों पर डॉग को पालते हैं और यही लोग कुछ ऐसी डॉग्स की वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो खूब पसंद की जाती हैं। डॉग बड़े ही मासूम और वफादार जानवर होते हैं यही कारण है कि लोगों को इनका वीडियो बहुत अच्छा लगता है। इनकी अजीबोगरीब हरकतें भी लोगों को खूब लुभाती हैं।
ये भी पढ़े – Khan Sir in KBC – शादी से बचने के लिए खान सर ने मुंडवाया था अपना सिर, सुन अमिताभ भी हो गए भावुक,
डॉग्स की मस्ती ने सबको किया मोहित
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही एक डॉग का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह डॉग दौड़ते हुए आता है और भाग कर एक लंबी छलांग लगा देता है। डॉग जैसे ही छलांग लगाता है उसके सामने खड़ा उसका मालिक उसे गोद में ले लेता है। शख्स की गोद में आते ही वह बेहद खुश हो जाता है।