HometrendingKhan Sir in KBC - शादी से बचने के लिए खान सर...

Khan Sir in KBC – शादी से बचने के लिए खान सर ने मुंडवाया था अपना सिर, सुन अमिताभ भी हो गए भावुक,

Khan Sir in KBC – शादी से बचने के लिए खान सर ने मुंडवाया था अपना सिर, सुन अमिताभ भी हो गए भावुक, देखे वीडियो,

Khan Sir in KBC - शादी से बचने के लिए खान सर ने मुंडवाया था अपना सिर, सुन अमिताभ भी हो गए भावुक,
Khan Sir in KBC – शादी से बचने के लिए खान सर ने मुंडवाया था अपना सिर, सुन अमिताभ भी हो गए भावुक,

Khan Sir in KBC– केबीसी में जब भी कोई सेलिब्रिटी आता है तो कई ऐसी बातें सामने आती हैं, जो सभी के लिए शॉकिंग होती है। ऐसा ही मामला तब देखने को मिला जब पटना से खान सर केबीसी में आए। खान सर ने बिग बी के सामने कई ऐसे किस्से सुनाए जिसे सुनकर वो भी सन्न रह गए।

ये भी पढ़े – Viral Video – बंदर की चैन की नींद ने किया सबको आकर्षित, बंदर का वीडियो हुआ वायरल,

पढ़ाई के लिए लड़की ने अपना सिर मुंडवाया

दरअसल, खान सर (Khan Sir in KBC) अपने स्टूडेंट्स के किस्से सुना रहे थे। तभी उन्होंने लड़कियों की शिक्षा की अहमियत के बारे में बोलते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि एक लड़की अपना सिर मुंडवाकर मुझसे पढ़ने के लिए आई, तो मैं हैरान हो गया और मैंने जब उससे पूछा कि ये क्यों किया। तो लड़की ने बताया कि उसके घरवाले पढ़ाई छुड़वाकर उसकी शादी कर रहे थे, इसलिए उसने ये कदम उठाया।

ये भी पढ़े – World Cup Live Streaming – घर बैठे फ्री में यहाँ देखे वर्ल्ड कप का लाइव स्ट्रीमिंग,

अमिताभ भी हो गए भावुक

खान सर ने इसके बाद कहा कि लोगों को समझना होगा कि लड़कियों को पढ़ाना भी बहुत जरूरी है। कौन कहता है कि कफन का रंग सफेद होता है, मैंने बहुत लड़कियों को लाल लहंगे में दफल होते देखा है। ये बात सुनकर बिग बी भावुक हो जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular