HometrendingDoctor Ka Kamaal - डॉक्टरों ने पहले हाथ पर उगाई नाक और...

Doctor Ka Kamaal – डॉक्टरों ने पहले हाथ पर उगाई नाक और फिर चेहरे पर लगा दी, ट्रांसप्लांट ऐसा जिसे सुन कर हैरान  

Doctor Ka Kamaalआज के इस बढ़ते समय के दौर में जिस तरह विज्ञान ने तरक्की की है उसे देख कर हर कोई हैरान है। आज जहाँ विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है उसी के फल स्वरुप आज खतरनाक से खतरनाक बिमारियों का इलाज संभव है। इन दिनों  इसी तरह की एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई है जिसे सुन कर आपको भी थोड़ी तो हैरानी होगी लेकिन ये सब सच है। इन इंटरनेट पर चल रही ख़बरों के अनुसार डॉक्टरों ने महिला के हाथ पर नाक उगाकर उसके चेहरे पर ट्रांसप्लांट कर दिया गया। वैसे तो ये खबर काफी हैरान कारने वाली है। दरअसल फ्रांस में Nasal Cavity Cancer के कारण महिला ने अपना नाक खो दिया. 2013 से ही वो बिना नाक के रह रही थी, मगर मेडिकल साइंस की मदद से उसे फिर से नाक मिल गया. 

क्या है Nasal Cavity Cancer(Doctor Ka Kamaal)

Nasal Cavity Cancer एक ख़तरनाक कैंसर है. इसके कारण रोगियों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नाक के आस-पास की गतिविधि को बिल्कुल रोक देता है. ऐसे में पेशेंट अपनी नाक को भी खो देते हैं. फ्रांस की रहने वाली इस महिला के साथ ऐसा ही हुआ है. हालांकि, 3डी प्रिंटिंग की मदद से महिला को नाक मिल गया.

जानकारी के मुताबिक, 2013 में महिला कैंसर से जूझ रही थी. रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के कारण महिला ने नाक खो दिया. उस समय विज्ञान इतनी तरक्की नहीं की थी, जिसके कारण फेसियल मास्क के साथ महिला रह रही थी, मगर 3डी प्रिंटिंग की मदद से महिला के हाथ में नाक का निर्माण किया गया और ट्रांसप्लांट की मदद से महिला के चेहरे पर नाक को जोड़ दिया गया.

Evening Standard, की एक रिपोर्ट के अनुसार, 3डी प्रिंटिंग के ज़रिए महिला के हाथ पर नाक को उगाया गया, उसके बाद चेहरे पर ट्रांसप्लांट कर दिया गया. 10 दिन अस्पताल में बिताने के बाद और दवाइयां लेने के बाद महिला बिल्कुल स्वस्थ है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular