Search E-Paper WhatsApp

Dhriti Bhatia – 15 साल पहले के ‘जय श्री कृष्णा’ के ‘कन्हैया’ का बदला लुक 

By
On:

पहले कान्हा अब डांस की भी चैंपियन

Dhriti Bhatiaटीवी इंडस्ट्री में हर समय कोई न कोई शो आते रहते हैं लेकिन धार्मिक सीरियल की बात ही अलग होती है इसमें भगवान से जुडी कथाएं हमें देखने मिलती हैं। जैसा की आप सभी को याद होगा साल 2008 में आए भगवान कृष्ण के ऊपर बना शो जय श्री कृष्णा जो की दर्शकों को खूब भाया था।

दरअसल इस शो में बाल कृष्ण की नटखट लीलाएं दर्शकों का मन मोह लेती थीं।  इस टीवी शो में भगवान कृष्ण के बाल अवतार का किरदार कलाकार धृति भाटिया ने अदा किया था। जो अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. बीते 15 सालों में दृष्टि भाटिया का लुक काफी बदल  चुका है. बदलना लाजमी भी है क्योंकि शो के दौरान दृष्टि भाटिया की उम्र महज दो साल थी। 

अब आप भी नहीं पहचान पाएंगे | Dhriti Bhatia 

अब धृति का बदला और स्टाइलिश लुक देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि आपकी ये वही छोटी सी कृष्णा है. धृति आप काफी बड़ी हो गई हैं और खूबसूरत भी। 

2 साल की उम्र में जब धृति भाटिया कान्हा बनीं, तब किसी ने ये नहीं सोचा था कि इस नन्हीं सी उम्र में ही वो इतना काम कर सकेंगी. उस छोटी सी उम्र में धृति भाटिया अपनी नटखट अदाओं और क्यूट एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लेती थीं. उनके प्यारे हाव भाव की वजह से उनका रोल भी काफी लंबा चला था। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News