HometrendingDharmendra Ka Video - फिटनेस फ्रिक धर्मेंद्र ने 87 साल की उम्र में की...

Dharmendra Ka Video – फिटनेस फ्रिक धर्मेंद्र ने 87 साल की उम्र में की एक्सरसाइज 

साइकिलिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

Dharmendra Ka Videoऐज इस जस्ट अ नंबर ये बात सच करते नजर आए मशहूर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र जिनकी उम्र भले ही आज 87 साल हो गई है लेकिन उनकी सेहत एक दम बढ़िया है और इसके पीछे का राज है उनकी बेहतर दिन चर्या। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमे देखा जा सकता है की एक्टर कैमरे के सामने नंगे पैर साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 

साइकिलिंग करते नजर आए एक्टर | Dharmendra Ka Video 

87 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, वेटरन एक्टर थके हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी वे साइकिलिंग कर रहे हैं। इस साइकिलिंग के बावजूद, जैसे ही धर्मेंद्र ने वीडियो साझा किया, हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।

कम नहीं हुआ उत्साह | Dharmendra Ka Video 

इस वीडियो में एक्टर ब्लू कलर का पजामा और लाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं। साइकलिंग करते हुए, धर्मेंद्र कह रहे हैं – ‘साइकलिंग करते हुए आधा घंटा हो गया है, पैरों में दर्द है, फिर भी साइकलिंग कर रहा हूं।’ वीडियो में धर्मेंद्र साइकलिंग करते हुए पसीना-पसीना हो जाते हैं, लेकिन उनका उत्साह किसी से कम नहीं है और उनकी जज्जा काबिले तारीफ है।

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular