साइकिलिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Dharmendra Ka Video – ऐज इस जस्ट अ नंबर ये बात सच करते नजर आए मशहूर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र जिनकी उम्र भले ही आज 87 साल हो गई है लेकिन उनकी सेहत एक दम बढ़िया है और इसके पीछे का राज है उनकी बेहतर दिन चर्या। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमे देखा जा सकता है की एक्टर कैमरे के सामने नंगे पैर साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Gadar 2 के बाद अब हनुमान जी के किरदार में नजर आएँगे Sunny Deol
साइकिलिंग करते नजर आए एक्टर | Dharmendra Ka Video
87 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, वेटरन एक्टर थके हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी वे साइकिलिंग कर रहे हैं। इस साइकिलिंग के बावजूद, जैसे ही धर्मेंद्र ने वीडियो साझा किया, हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।
Friends, With love to you all. pic.twitter.com/ISKdA3ubgQ
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 11, 2023
कम नहीं हुआ उत्साह | Dharmendra Ka Video
इस वीडियो में एक्टर ब्लू कलर का पजामा और लाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं। साइकलिंग करते हुए, धर्मेंद्र कह रहे हैं – ‘साइकलिंग करते हुए आधा घंटा हो गया है, पैरों में दर्द है, फिर भी साइकलिंग कर रहा हूं।’ वीडियो में धर्मेंद्र साइकलिंग करते हुए पसीना-पसीना हो जाते हैं, लेकिन उनका उत्साह किसी से कम नहीं है और उनकी जज्जा काबिले तारीफ है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Viral Funny Video – गधे पर बैठने की चाहत शख्स को पड़ गई भारी