Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Desi Jugaad – ड्राइवर ने चलती ऑटो में बदल दिया टायर, देखने वाले भी रह गए दंग  

By
On:

Desi Jugaadसोशल मीडिया पर एक से एक कमाल के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देख कर के आप भी अपने दांतों तले ऊँगली दबा लेंगे। मगर कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देख कर के आप यकीन नहीं कर पाएंगे।

जैसे आप सभी अपनी गाड़ी का पंचर आम तौर पर मैकेनिक से ठीक करवाते हैं कभी खुद ही टायर बदल लेते हैं लेकिन इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने चलते ऑटो में ही बदल दिया। कमाल की बात तो ये है की शख्स ने ये सब कुछ अकेले ही किया। 

चलती ऑटो में बदल डाला टायर | Desi Jugaad 

वायरल हो रहे वीडियो में कमाल की बात तो ये है की शख्स ने अपनी ऑटो को एक तरफ झुका रखा है , और वो खुद बाहर निकल कर टायर बदल रहा है। पहले तो शख्स नट को ढीला करने के बाद टायर को बाहर निकाल देता है. इसी बीच एक और लड़का दूसरे ऑटो रिक्शा में टायर ले जा रहे लड़के के करीब पहुंच जाता है |

https://twitter.com/finetraitt/status/1650477088112271360?s=20

पहले लड़के ने स्पेयर टायर को पकड़ लिया और वाहन से निकाले गए टायर को दूसरे लड़के को सौंप दिया. वह तुरंत स्टेपनी को ऑटो में ठीक करता है जो अभी भी दो पहियों पर चल रहा है. वह नट और बोल्ट को कसता है जिससे ऑटो रिक्शा सड़क पर तेजी से चलने के लिए तैयार हो जाता है. स्किल्स द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो पुराना है और सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो गया है.

वायरल हुआ वीडियो | Desi Jugaad 

ट्विटर पर वायरल होने वाले वीडियो को 86 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और नेटिजन्स द्वारा इसे बड़े पैमाने पर शेयर करने के साथ वायरल हो गया है. इस बीच, नेटिजन्स ने चलती कार के टायर को बदलने के लिए उस पर सवारी करते हुए लड़के के विशेष कौशल की भी प्रशंसा की है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Desi Jugaad – ड्राइवर ने चलती ऑटो में बदल दिया टायर, देखने वाले भी रह गए दंग  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News