Desi Jugaad – पहला जुगाड़ – जब आपको चिलचिलाती धूप में काम करना पड़े और आपके पास कोई सहूलियत तो न हो लेकिन आपकी बुद्धि तेज हो, ऐसा ही कुछ देखने मिला इस जुगाड़(Desi Jugaad) में जहाँ एक शख्स ने काम करते हुए पधू से बचने के लिए कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया। और लगा लिया धुप में छांव का जुगाड़।

दूसरा जुगाड़ – अब आप देखिये दूसरा जुगाड़ जिसमे शख्स ने अपना मैकेनिकल इंजीनियर दमाग का इस्तेमाल करते हुए बुलेट को ट्रेक्टर में तब्दील कर दिया।

तीसरा जुगाड़ – खैर अब तो ये चीज आम हो गई है लेकिन जिसने भी ये जुगाड़(Desi Jugaad) लगाया है वो काफी शानदार है जिससे गन्ने का जूस निकालना एक आसान काम हो गया है।

- Also Read – Desi Jugaad Ka Video – शख्स ने जुगाड़ से ट्रेक्टर को बना डाला मालगाड़ी, देखने वाले भी हुए हैरान
चौथा जुगाड़ – अब हेंगर का झंझट ख़त्म बस सुई धागे के इस्तेमाल से बना लें बर्तन रखने का ये तगड़ा देसी जुगाड़।

पांचवा मगर सबसे खतरनाक – जब आपकी गाडी में मोबाइल होल्डर न हो और आपको मैप फॉलो करना हो।
