HometrendingDesi Jugaad - लड़की ने नाख़ून से किया चाय छानने का Jugaad 

Desi Jugaad – लड़की ने नाख़ून से किया चाय छानने का Jugaad 

ऐसा गजब का नेल आर्ट जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

Desi Jugaadहर दिन नए-नए फैशन स्टाइल बनाने के बजाय, लोग विभिन्न प्रकार की उपयुक्ता कर रहे हैं। कुछ लोग जूट की बोरी से कपड़ा तैयार करके पहन रहे हैं, जबकि दूसरे लोग चेहरे को ढ़कने वाले नकाब का उपयोग करके अपनी अनूठी पहचान दिखा रहे हैं। अब इसमें से एक महिला ने अपने नाखूनों पर चाय की छलना लगाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

नेल आर्ट से किया जुगाड़ | Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि, एक महिला ने अपनी उंगलियों पर एक्सटेंशन नेल्स लगाकर उनके बीच में चाय की छलना रखी और उसके बाद इसे ग्लू से जोड़ दिया गया। अंत में, उसने नेल्स की मदद से चाय को छानकर दिखाया गया है। हो न हो ये महिला जो भी है लेकिन एक चाय लवर जरूर है। 

वायरल हुआ वीडियो | Desi Jugaad 

नेल आर्ट से चाय छानने वाले इस जुगाड़ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर rajat.write नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, चाय के दीवानों को ये ट्राई करना चाहिए. अब चाय छानो कभी भी, कहीं भी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Source Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular