Crop failure: अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद  

By
On:
Follow Us

Crop failure: भोपाल के बैरसिया इलाके सहित करीब 100 गांवों में अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिसके चलते सोयाबीन के दाने अंकुरित होने लगे हैं और फसल 70% तक नष्ट हो गई है। इस स्थिति में किसान सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके। विधायक विष्णु खत्री और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पत्र लिखकर प्रभावित गांवों में सर्वे की मांग की है। उनका कहना है कि किसानों को बर्बाद फसल की उचित कीमत नहीं मिलेगी क्योंकि दाने या तो अंकुरित हो चुके हैं या फलियों में दागी हो गए हैं। प्रभावित गांवों में खितवास, जूना पानी, और निदानपुर जैसे गांव शामिल हैं, जहां खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है। किसानों ने अपनी फसलों का सर्वे कराने के लिए बैरसिया एसडीएम ऑफिस का भी रुख किया है। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश में सोयाबीन की कीमतों को लेकर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि सोयाबीन के दाम 6 से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाएं।

source internet