Crime : गंज पुलिस ने किया दो नाबालिगों को दस्तयाब

बैतूल{Crime} – पुलिस अधीक्षकसिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा दो अपहर्त नाबालिग बालिकाओं की तलाश की गई है जिनको 24 घंटे के भीतर तलाश कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। 18 जुलाई कोसंगीता पति स्व. रवि परते उम्र 35 साल निवासी दुर्गा बार्ड अर्जुननगर बैतूल द्वारा नाबालिग बालिका उम्र 9 साल के घर से अचानक चले जाने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 281/2022 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौराने विवेचना नाबालिग अपहर्ता की तलाश पतारसी एवं परिजनो से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुयी की अपहर्ता उसके दादा पंचम परते पिता भूरा परते उम्र 60 साल निवासी महुढ़ाना थाना झल्लार में अपने दादा के घर चली गई है। जिसे ग्राम महुढ़ाना थाना झल्लार से 19 जुलाई को दस्तयाब कर पीड़िता के मां एवं दादा के सुपुर्द किया गया। फरियादिया हेमा भदोरिया पति सुनील भदोरिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम केलापुर हाल हमलापुर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की घर के काम से उसके गांव केलापुर गई थी वापस आने पर पता चला कि उसकी 14 वर्षीय बालिका घर पर नहीं है।

फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्र. 282/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना तलाश पतारसी कर अपहर्ता को 19 जुलाई को दस्तयाब कर फरियादिया के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग प्रकाश, सहायक उप-निरीक्षक गयाप्रसाद बिल्लौरे सहायक उप निरीक्षक मेघराज लोहिया, प्रधान आरक्षक 275 शंकरराव करोले आरक्षक 534 जैसपाल 633 कमलेश 678 मंतराम 252 मनीषा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment