झल्लार – झल्लार थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले 8 महीने से लापता नाबालिग की घर वापसी के बाद परिजनों ने दुराचार और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज होने के बाद झल्लार पुलिस ने आरोपी और उसकी मदद करने में सहयोगी उसकी माँ को नागपुर से गिरफ्तार किया है।
झल्लार थाना प्रभारी टीआई दीपक पाराशर ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 8 माह पहले 16 साल की नाबालिग लापता हो गई थी। लेकिन परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।
जब नाबालिग अपने घर वापस आई तो उसके पिता ने 1 जून को झल्लार थाने में शिकायत दर्ज कराइ्र जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376, 366, पाक्सो एक्ट एवं एससी, एसटी एक्ट की धारा 3, 2, 5 के तहत मामला दर्ज कर नागपुर से आरोपी और उसकी माँ को गिरफ्तार कर आज आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।
श्री पाराशर ने बताया कि पीडि़त पक्ष ने शिकायत में दर्ज कराया कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर नागपुर ले जाया गया था और 8 महीने तक उसको वहां रखा और उसके साथ दुराचार की घटना घटित हुई है।