Cracker shops: खिलाड़ियों ने स्टेडियम में पटाखा दुकानें लगाने का किया विरोध

By
On:
Follow Us

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, खेल मैदान में अन्य गतिविधियां ना हो

Cracker shops: बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पटाखों की दुकानें लगाने का खिलाड़ियों ने विरोध किया है। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर खिलाड़ियों ने मांग की है कि खेल मैदान में खेल के अलावा अन्य गतिविधियां ना हो।
ज्ञापन में बताया गया कि स्टेडियम में पटाखा की दुकानें लगाए जाने के लिए अनुमति प्रयास किए जा रहे है। पटाखा व्यापारियों द्वारा स्टेडियम में क्रिकेट, फूटबाल, बास्केटबॉल एवं फौज, सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवकों से चर्चा की गई। जिसमें उनसे कहा गया कि पटाखा दुकानें लगाने के लिए वे आपत्ति ना ले, लेकिन खिलाड़ियों ने पटाखा दुकान लगाने पर आपत्ति लेते हुए जिला प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पटाखा दुकानें लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाए, यदि की गई है तो उसे तत्काल रद्द किया जाए।


ज्ञापन में यह भी बताया गया कि सुबह-शाम लगभग 500 से अधिक अभ्यर्थी खेल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं,जो कि अपने प्रदेश के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं। इन सभी के लिए एकमात्र यह ग्राउंड है,जिसका नगर पालिका इस तरह से दुरुपयोग कर रहा है, प्रशासन के संज्ञान में यह बात भी लाई गई कि स्टेडियम के दोनों ही गेट पर पेट्रोल पंप है जिसके कारण स्टेडियम अतिसंवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में आता है। स्टेडियम के अंदर यदि पटाखे की दुकान लगेगी तो वह सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत ज्यादा खतरनाक होगा और जिले के युवा खिलाड़ियों के साथ तो यह अन्याय होगा। खिलाड़ियों ने मांग की कि पटाखे की दुकानों का स्थान परिवर्तन करवाते हुए यह सुनिश्चित करें कि आगे से ऐसे गैर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन स्टेडियम में ना दिया जाए।