Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – सिगरेट की कश लगाते हुए दिखा केकड़ा, वीडियो देख लोग हुए हैरान,

By
On:

Viral Video – सोशल मीडिया पर एक बहुत ही पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक केकड़े को धूम्रपान करते हुए देखा गया है। इस अद्भुत नजारे को किसी शख्स ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुलगते हुए सिगरेट को केकड़ा अपने मुंह में दबाए हुए है। इसके बाद वह उस सिगरेट से एक कश भी खिंचता है और मुंह से धुआं छोड़ता है। वीडियो को देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है भाई।

यह भी पढ़े – Viral Video – दूल्हे के दोस्तों ने कोल्ड्रिंक बोलकर पिला दी शराब, फिर जो हुआ देख रिश्तेदार हुए हैरान,

सिगरेट की कश लगाते हुए दिखा केकड़ा

अब तक हमने इंसानों को ही सिगरेट का कश लगाते हुए देखा था लेकिन यह पहली बार देखा जा रहा है जब कोई केकड़ा सिगरेट का कश लगाता हुआ दिखा। इस वीडियो को @Rafik Mogal नाम के शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है। लोग केकड़े के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि किसी ने सिगरेट पीने के बाद उसे जलती हुई ह फेंक दी होगी और केकड़े ने खाने की कोई चीज समझ कर उसे मुंह में डाल लिया। स्थिति भी कुछ ऐसी बनी कि केकड़ा मुंह से सिगरेट की कश लगाते हुए लग रहा है और जब उसके मुंह से धुंआ निकला तब तो लोगों को लगने ही लगा कि केकड़ा सिगरेट पी रहा है।

यह भी पढ़े – Viral Video – नूडल्स खत्म हुआ तो नजर आया मेंढक, लोगो ने कहा – ‘आ गया स्वाद’,

वीडियो देख लोग हुए हैरान

वीडियो देखने के बाद कई लोग कमेंट कर यह भी कह रहे हैं कि इंसानों ने पर्यावरण का ऐसा हाल कर दिया है कि अब कुछ जीवों के मुंह में ऐसी चीजें चली जाती हैं और ये इंसानों की लापरवाही की वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं। कई लोगों ने अपने आस-पास गंदगी न फैलाने की भी अपील की।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Viral Video – सिगरेट की कश लगाते हुए दिखा केकड़ा, वीडियो देख लोग हुए हैरान,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News