Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महाराष्ट्र में पैर पसार रहा कोरोना, 210 मरीज दर्ज, कोरोना से अबतक चार लोगों की मौत

By
On:

मुंबई। देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में 210 मरीज दर्ज किए गए। सोमवार को ठाणे के कलवा में 21 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। इस युवक का 22 मई से इलाज चल रहा था। राज्य में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में कुल 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

– देश भर में कोरोना के चार नए वैरिएंट 
देशभर में कोरोना के चार नए वैरिएंट मिलने की बात कही जा रही है। इनमें एलएफ.7, एक्सएफ्जी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। इन नए वैरिएंट का आईसीएमआर द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। इसमें जेएन.1 वैरिएंट ओमीक्रॉन बीए.2.86 वैरिएंट का एक स्ट्रेन है। इसे पिरोला भी कहते हैं। इस वैरिएंट के बारे में सबसे पहले अगस्त 2023 में रिपोर्ट किया गया था। दिसंबर 2023 में डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया था। इस वेरिएंट में करीब 30 म्यूटेशन काम करते हैं। इससे व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, जेएन.1 दूसरे वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा आसानी से फैलता है, लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है। 

– जेएन.1 वेरिएंट के लक्षण
सिरदर्द बुखार आंखों में जलन सूखी खांसी स्वाद और गंध का एहसास न होना, गले में खराश, ठंड लगना, थकान, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक रह सकते हैं। अगर आपके ये लक्षण लंबे समय तक रहते हैं, तो आपको क्रॉनिक कोविड हो सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें कोविड-19 के कुछ लक्षण ठीक होने के बाद भी बने रहते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News