Controversy: इंदौर में गरबा रास के आयोजन को लेकर विवाद 

By
On:
Follow Us

आयोजक फिरोज खान पर लव जिहाद फैलाने का लगाया आरोप 

Controversy: इंदौर में गरबा रास के आयोजन को लेकर विवाद हो गया है, जिसमें आयोजक फिरोज खान पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया गया है। बजरंग दल ने इस आयोजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आयोजन स्थल से टेंट, बैनर-पोस्टर हटा दिए। बजरंग दल के आरोप थे कि गैर-हिंदू आयोजक का गरबा आयोजन लव जिहाद के उद्देश्यों को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि, आयोजन की अनुमति दीपक हार्डिया के नाम से ली गई थी।

इसके अलावा, इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने हाल ही में गरबा पंडाल में आने वालों को गो-मूत्र पिलाने और तिलक लगाने की शर्त रखने की मांग की थी। इस पर कांग्रेस ने भाजपा के इस बयान को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए एक बचकाना बयान बताया है। भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने यह मांग की है कि गरबा पंडाल में भगवान विष्णु के वराह अवतार की फोटो लगाकर पूजन करवाया जाए और पंचगव्य का छिड़काव कर लोगों को प्रवेश दिया जाए, ताकि अपवित्र माने जाने वाले लोग प्रवेश न कर सकें।

यह विवाद नवरात्रि के गरबा आयोजनों के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर उठ रहे सवालों के चलते बढ़ा है।

source internet