HometrendingCongress Vachan Patra - कांग्रेस के वचनपत्र में पुरानी पेंशन की गारंटी, बिजली...

Congress Vachan Patra – कांग्रेस के वचनपत्र में पुरानी पेंशन की गारंटी, बिजली फ्री 

हर वर्ग के लिए किए गए वादे 

Congress Vachan Patraचुनाव से पहले अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से कई सारे वादे करते हुए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस का वचन पत्र पढ़ते हुए100 यूनिट तक फ्री बिजली, पुरानी पेंशन और बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी दी। 

घोषणा पत्र में 10 नए वचनों को शामिल किया गया है। यूथ, किसान, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और खुशहाल परिवार को लेकर घोषणाएं की गई हैं। 

कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ करने और जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया है।

पढ़ो-पढ़ाओ योजना

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रियंका और राहुल गांधी के वादों को भी शामिल किया है। ​पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रु., कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए 1000 रु., कक्षा 11वीं से 12वीं के बच्चों को 1500 रु. प्रतिमाह देने की गारंटी दी गई है। ​मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा फ्री करने का भी जिक्र है। 

मजदूरों और सरकारी कर्मचारीयों के लिए | Congress Vachan Patra

कर्मचारी और अधिकारियों का बीमा कराएंगे।
65 साल से अधिक उम्र के मजदूरों को 1200 रु. प्रतिमाह सम्मान निधि देंगे।
गरीबी रेखा का नया सर्वे कराएंगे।

बनाया जाएगा मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम 

ताप्ती, तमस और बेतवा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे। प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे। नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे। नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे।

ध्यान में रखे गए ये पुराने वादे | Congress Vachan Patra 

  • जय किसान कृषि ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख ​तक का कर्ज माफ करेंगे।
  • नारी सम्मान निधि योजना के तहत ​महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देंगे।
  • ​घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे।
  • ​इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।
  • ​पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
  • ​किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्सपावर फ्री बिजली देंगे।
  • ​किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करेंगे।
  • ​किसान आंदोलन और बिजली संबंधी झूठे केस को वापस लेंगे।
  • ​बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रु. करेंगे।
  • शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27% आरक्षण देंगे।
  • ​संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में बनाएंगे।
  • ​तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रु. प्रति मानक बोरा करेंगे।
  • आदिवासी अधिसूचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।
Source Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular