फिर दिग्विजय ने भी दे दिया जवाब
Kamalnath Video – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें की वे कहते हुए नजर आ रहे हैं की दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो। मंच से कही गई इस बात के बाद दोनों नेताओं के बीच संवाद शुरू हो गया। और फिर दिग्विजय सिंह ने भी मंच से ही जवाब दे दिया।
दे चुका हूँ पॉवर ऑफ़ अटर्नी | Kamalnath Video
कांग्रेस के घोषणा पत्र के मंच पर कमलनाथ ने कहा- मैंने इनको कुछ समय पहले पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। वो ये थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गालियां खाइए। ये पावर ऑफ अटॉर्नी आज के दिन भी वैलिड है। मेरी गलती हो या नहीं हो, गाली खानी है।
जिसका जवाब देते हुए दिग्विजय ने कहा- ‘भैया, ए फॉर्म और बी फॉर्म में दस्तखत किसके होते हैं, पीसीसी चीफ के। तो कपड़े किसके फटने चाहिए, बताओ। गलती कौन कर रहा है, ये भी पता होना चाहिए। अब शंकरजी का काम यही है विष पीने का, तो पीएंगे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Royal Enfield का नया ऑफर नई बाइक खरीदो फिर कंपनी को ही बेच दो
भाजपा ने शेयर किया वीडियो | Kamalnath Video
BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने VIDEO पोस्ट कर लिखा, कमलनाथ जी ने कहा कि जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो…
जवाब में दिग्विजय सिंह जी , कमलनाथ जी के सामने बोले – ” A फॉर्म और B फॉर्म पर दस्तख़त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के होते है , कपड़े फाड़ने है तो उनके फाड़ो… उपस्थित सभी नेता यह सुन ताली बजाते है… एक कह रहा है उनके फाड़ो , दूसरा कह रहा है मेरे नहीं उनके फाड़ो… कांग्रेस में कपड़े फाड़ो प्रत्योगिता….
कमलनाथ जी ने कहा कि जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 17, 2023
जवाब में दिग्विजय सिंह जी , कमलनाथ जी के सामने बोले –
" A फॉर्म और B फॉर्म पर दस्तख़त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के होते है , कपड़े फाड़ने है तो उनके फाड़ो…
उपस्थित सभी नेता यह सुन ताली बजाते है…
एक कह… pic.twitter.com/kNQh0lUulx
- ये खबर भी पढ़िए :- Personality Test – अपने पैरों से जांचें खुद की पर्सनैलिटी