हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप लगाने की संभावना
Congress Meeting – बैतूल – मध्य प्रदेश में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की बड़ी बैठक 24 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से तंदुरी डी लाईट होटल में आयोजित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने इस संबंध में सभी कांग्रेसजनों को सूचित किया है कि नागपुर में 28 दिसम्बर को आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में जिले के एआईसीसी एवं पीसीसी डेलीगेट, पूर्व सांसद, प्रत्याशी 2023, पूर्व विधायक, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं समस्त ब्लाकों, मंडलम सेक्टर, प्रकोष्ठ एवं विभाग के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि 28 तारीख को नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी उपस्थित रहेगी।
- ये खबर भी पढ़िए : – MP Congress – अभी कांग्रेस में नहीं होगा कोई बदलाव
कांग्रेस की स्थापना दिवस के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के इस पत्र से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कांगे्रस के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे अथवा नहीं। इसके साथ ही कांग्रेस के स्वामित्व की करोड़ों की कार्यालय भूमि होने के बावजूद कांग्रेस को रेस्टारेंट में बैठक करनी पड़ रही है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख कांग्रेसजन एवं चुनाव हारे पांचों प्रत्याशी एवं उनके समर्थक भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में भितरघात और गुटबाजी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने की संभावना बताई जा रही है। क्योंकि पहले से ही कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है और इस बैठक में एक-दूसरे के खिलाफ बोलने का मौका मिल रहा है। बैठक में होने वाले खर्चें को लेकर भी प्रमुख कांग्रेसजनों से कलेक्शन लिए जाने की भी चर्चा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – MP News – राशन वितरण वाहन में अभी भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह