ChatGPT के इस नए अपडेट ने हिलाया लोगो का दिमाग, आपकी भाषा में देगा जवाब,

By
On:
Follow Us

ChatGPT के इस नए अपडेट ने हिलाया लोगो का दिमाग, आपकी भाषा में देगा जवाब,

ChatGPT New Update – ओपन एआई ने पिछले साल चैटजीपीटी को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से यह लगातार सुर्खियों में बना रहा है। चैटजीपीटी के आने के बाद से एआई टूल को टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक अलग पहचान मिली। चैटजीपीटी को लॉन्च करने के बाद से ओपनएआई इसे लगातार इंप्रूव करने में जुटा है ताकि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके।

ये भी पढ़े – Tricky Maths Question – आसान से सवाल को हल करने में छूटे पसीने 

अब कंपनी चैटजीपीटी के लिए एक नया अपडेट लाने वाली है जिसके बाद यूजर्स को कुछ नए फीचर्स मिलेंगे। ओपन एआई के चैटजीपीटी में यूजर्स को जल्द ही एक्साइटिंग फीचर्स मिलने वाले हैं। अभी तक यूजर्स अपनी क्वेरी के लिए सिर्फ टेक्स्ट के माध्यम से ही पूछते थे और आपको जवाब भी टेक्स्ट में मिलता था। लेकिन अब आपको जल्द ही इसमें वॉयस और फोटो कमांड के साथ सवाल पूछ सकते हैं।

फेज वाइज रोलआउट होगा फीचर

कंपनी ने इसका लेटेस्ट अपडेट रिलीज कर दिया है लेकिन अभी सभी यूजर्स को यह नहीं मिला है। कंपनी की मानें तो इसे फेज वाइज दिया जा रहा है। अगर आप इसका फायदा लेना चाहते हैं और अपडेट नहीं मिला है तो आपको कुछ दिन का इंतजार करना चाहिए।

ये भी पढ़े – BMW iX1 Electric SUV – भारत में कल होगी लॉन्च BMW की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत,

चैटजीपीटी के अपडेट के बाद आप अब बोलकर इससे प्रश्न पूछ सकते हैं। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप को माइक्रोफोन का एक्सेस देना होगा। इस अपडेट के बाद चैटजीपीटी पहले से कहीं बेहतर हो जाएगा। आपको बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के बाद अब चैटजीपीटी यूजर्स को प्लेटफॉर्म में इमेज कमांड का भी सपोर्ट मिलेगा। अब आप आसानी से किसी भी फोटो को देकर एआई टूल से इसके बारे में डिटेल जानकारी ले सकते हैं। चैटजीपीटी के इन फीचर्स से यूजर्स अब आसानी से कंटेंट को तलाश पाएंगे।