बैतूल– कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक खड़ी कार में आग लग जाने से कार धूधू कर जलने लगी । स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग रुक-रुक कर भभकने लगी।
कोठी बाजार इलाके की मिर्ची बाजार में खड़ी कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी । आग देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई ।
स्थानीय लोगों ने कार पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की लेकिन उससे धुआ निकलता रहा । फायर ब्रिगेड काफी देर तक नहीं पहुंची तब तक कार जलकर खाक हो गई है ।
बताया जा रहा है कि कार सूरज दुबे नामक व्यक्ति की है । आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं । पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।