spot_img
HometrendingCar Bike Accident News - मवेशियों से भरी गाड़ी ने बाइक को...

Car Bike Accident News – मवेशियों से भरी गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे, एक महिला की मौत  

Car Bike Accident Newsमुलताई-पट्टन रोड पर बीती रात मवेशियों से भरी एक गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी। बाद में गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया,गाड़ी में 7 मवेशी भरे हुए थे। दो लोगों को टक्कर मारने के बाद एक महिला की मौत हो गई,वहीं एक बुरी तरह घायल है।

Car Bike Accident News – मवेशियों से भरी गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर वाहन का पीछा किया जा रहा था, वाहन चालक ने पहले चौथिया के पास एक महिला को टक्कर मारी। बाद में नरखेड के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। थोड़ा आगे ले जा कर वाहन चालक द्वारा अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वाहन में 7 मवेशी भरे हुए थे,जिन्हें नारखेड़ गौशाला पहुंचाया गया है इधर दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन में मवेशियों को भरके महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा था।

Car Bike Accident News – मवेशियों से भरी गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

इस वाहन को पकड़ने के लिए लोग इसका पीछा कर रहे थे। तेज गति से दौड़ रहे वाहन ने चोथीया निवासी भरो पति चंद्रभान तायवाडे ( 45 साल) को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं नरखेड़ के पास रावला निवासी बाइक सवार अरविंद पुत्र प्रभाकर (30 साल) को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मवेशियों को नरखेड़ गोशाला में रखा गया है। वही वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular