HometrendingCancer Camp Volunteer - कैंसर शिविर के आयोजन में आगे आ रहे...

Cancer Camp Volunteer – कैंसर शिविर के आयोजन में आगे आ रहे समाजसेवी

बैठक में तैयारियों को लेकर किया गया विचार विमर्श

बैतूल – Cancer Camp Volunteer – स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर जांच, उपचार एवं जागरूकता शिविर 12 नवम्बर दिन शनिवार को न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार में आयोजित किया जा रहा है। कैंसर शिविर के आयोजन को लेकर समाजसेवी आगे आ रहे हैं। इसको लेकर एक बैठक भी आयोजन किया गया जिसमें विचार विमर्श किया गया। शिविर को लेकर न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष सदन आर्य, सीए प्रदीप खण्डेलवाल, जिला पंवार समाज के अध्यक्ष राजू पंवार, कैंसर फाईटर बबलू दुबे, संतुलन समिति के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, शिक्षाविद् कांत दीक्षित, भाजपा नेता योगी खण्डेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार गौरी बालापुरे, समाजसेवी उज्जवला पांसे ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किए।

आयोजन का है सातवां साल(Cancer Camp Volunteer)

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल नि:शुल्क कैंसर, जांच, उपचार एवं जागरूकता शिविर पिछले 6 सालों से किया जा रहा है। यह सांतवा साल है। गर्ग परिवार के द्वारा किए जा रहे इस आयोजन से कैंसर के मरीजों को मदद मिलती है। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। बैठक में शामिल हुए सभी समाजसेवियों ने कई तरह के सुझाव भी दिए। साथ ही कैंसर मरीजों को शिविर की जानकारी पहुंचाने की बात भी कही जिससे मरीज शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठा सकें।

बैठक में दिए सुझाव(Cancer Camp Volunteer)

संतुलन के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर को लेकर जो सुझाव आए हैं वह बहुत अच्छे हैं इन सुझावों पर भी काम किया जाएगा। श्री गर्ग ने बैठक में शामिल हुए सभी से अपील की है कि शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे ताकि कैंसर मरीज इसका लाभ ले सकें। इस शिविर में देश के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ आ रहे हैं।

यह थे बैठक में मौजूद(Cancer Camp Volunteer)

बैठक में समाजसेवियों में अजाबराव झरबड़े, दिनेश जोसफ, पूर्व पार्षद गीतेश बारस्कर, अधिवक्ता संजय पप्पी शुक्ला, अधिवक्ता आकाश श्रीवास्तव, लल्ली वर्मा, भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शारिक खान, मीनाक्षी शुक्ला अध्यक्ष महिला ब्राम्हण समाज, नंदन श्रीवास, आबू खान, अक्षय तातेड़, तरूण वैद्य, अभिषेक दुबे, मनोज तिवारी, प्रदीप तिलंते, निक्की राजपूत, मोनू यादव, मनीष मालवी, बिट्टू ठाकुर, अजाब कुंभारे सहित कई समाजसेवी बैठक में शामिल थे। बैठक का संचालन समाजसेवी मनीष दीक्षित ने किया और बैठक के अंत में युवा अधिवक्ता सजल गर्ग ने आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular