Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bus Accident : तेज रफ्तार बस गिरी खाई में, 5 की मौत

By
On:

बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर निकाला, 39 घायल

Bus Accidentपांढुर्णा ई-न्यूज – नेशनल हाईवे 47 पर कल देर रात भोपाल से हैदराबाद जा रही बस तेज रफ्तार में होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पांढुर्णा के मोहि घाट पर पलट गई। घटना में 5 यात्रियों की मौत हो गई, 39 यात्री घायल है जिनमें 16 की हालत गंभीर है। घटना के बाद पंढुर्णा कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे। बस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू कर घायलों को पांढुर्णा अस्पताल भेजा गया। गम्भीर घायलों को नागपुर रेफर किया गया।

पांढुर्णा एसडीओपी बृजेश भार्गव ने बताया कि वर्मा कम्पनी की बस क्रमांक सीजी 07 सीजी 2871 भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। बस तेज रफ्तार में थी जिसके कारण तिगांव के मोहि घाट पर पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एक छोटी पुलिया को तोड़कर 20 से 25 फीट गहरी खारी में गिर गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के मुताबिक सभी लोग नींद में थे। जैसे ही बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई।

सबसे बड़ी ढलान पर पलटी बस | Bus Accident

घायल रोहित कुमार ने बताया कि घटना के दौरान वह मोबाइल देख रहा था। इस दौरान बारिश हो रही थी। बताया जा रहा है कि ज्यादा बारिश होने ओर मोहि घाट की सबसे बड़ी ढलान पर यह हादसा हुआ है। भोपाल से हैदराबाद जा रहे रोहित कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रोकी थी। यहां सभी यात्रियों ने खाना खाया। इसके बाद बस रवाना हो गई और महज 20 मिनट बाद ये हादसा हो गया।

110 से 120 किमी प्रति घंटे थी बस की स्पीड

बस में सवार होकर भोपाल से पांढुर्णा आ रहे बस यात्री अभिजीत कडू, सोहम कडू ने बताया कि बस की स्पीड 110 से 120 किमी प्रति घंटे की थी। साथ ही बारिश लगातार जारी थी। इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मोहि घाट के बंदरिया ढाबा संचालक संदीप गांजरे अपने स्टाफ के साथ सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद घायलों को बाहर निकालकर लहूलुहान हालत में अपने निजी वाहन से पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचाया।

8 डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा | Bus Accident

बस हादसे की सूचना मिलते ही पांढुर्णा सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने काफी सक्रियता दिखाई। अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का बगैर समय गंवाए इलाज शुरू किया। वहीं, घटनास्थल और अस्पताल में भी स्थानीय लोगों ने काफी मदद की।

18 घायल नागपुर रेफर, इनमें से 2 की मौत

डॉक्टर मिलिंद गजभिए के मुताबिक, कुल 18 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अलग-अलग वाहनों से नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें से भी दो लोगों की मौत हो चुकी है।

इन घायलों की हालत गंभीर | Bus Accident

अमीर कुमार, बसिया गुप्ता, दिलीप लोधी, राम शेंडे, मनीष जायसवाल, संस्कृति भारती। रोहित कुशवाह, राहुल राणा, ओमप्रकाश साहू, प्रभा सिंह, सौरभ देशमुख, अजय तिवारी।ममता गुप्ता, मोहित यादव, प्रणव घाभ, राजकुमार, रेखा ठाकुर, सिया गुप्ता। साभार….

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News