Burhanpur Leopard News – बुरहानपुर के इस गाँव में दो घंटे तक इस तेंदुए ने मचाया उत्पात, वायरल हुआ वायरल,

By
Last updated:
Follow Us

Burhanpur Leopard News: जंगलों की अंधाधुंध कटाई के कारण छोटे वन्यजीव या तो दूसरे जंगलों में चले गए हैं या समाप्त हो गए हैं। भोजन की तलाश में हिंसक वन्यप्राणी गांवों का रुख कर रहे हैं। बीते तीन दिन से नेपानगर के आसपास एक तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई है, जिससे नगर के लोगों सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है

यह भी पढ़े – Viral News – सीमा सचिन का मार पिट का वीडियो आया सामने, वीडियो में दिखा पाकिस्तानी रूप,

शनिवार शाम इस तेंदुए को मसक नदी के किनारे बनी नर्सरी की दीवार पर देखा गया। यहां करीब दो घंटे तक तेंदुआ आराम फरमाता रहा, लेकिन वन विभाग ने इसे पकड़ने के प्रयास नहीं किए। कई लोगों ने तेंदुए के वीडियो बना कर अन्य लोगों को सतर्क करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर डाल दिए हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने वाहन से आसपास के क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा। हालांकि अब तक तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने न तो पिंजरा लगाया है और न ही अन्य प्रयास किए हैं।

वन क्षेत्र होने से पिंजरा नहीं लगा सकते

यह पहली बार नहीं है, जब यहां तेंदुए की मौजूदगी देखी गई है। उसके पहले भी नेपा लिमिटेड के पावर हाउस के पास कई बार देखा जा चुका है। रेंजर पराग गुप्ता का कहना है कि मौके पर टीम को भेजा है। पेट्रोलिंग कराई जा रही है, जिस क्षेत्र में तेंदुए को देखा गया है वह जंगल का क्षेत्र है। जंगल से किसी भी वन्यप्राणी को पिंजरा लगाकर नहीं पकड़ा जा सकता है। लोगों को यहां से आवाजाही नहीं करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़े – Cyber Crime News – इस साइबर न्यूज़ सुन उड़ जायगे आपके होश, हो जाइए सतर्क़ ,

किसी ओर तेंदुए के नहीं मिले पगमार्क

उनका कहना है कि वन्यप्राणी सूखी जमीन पर बैठना पसंद करते हैं। जमीन गीली होने से तेंदुआ दीवार पर बैठा था। तेंदुए का सर्कल काफी बड़ा होता है। एक ही तेंदुआ है, जो नावरा, चांदनी, उमरदा सहित अन्य क्षेत्रों में घूम रहा है। अन्य किसी के पगमार्क नहीं मिले हैं।

Leave a Comment