Viral News – सीमा सचिन का मार पिट का वीडियो आया सामने, वीडियो में दिखा पाकिस्तानी रूप,

By
On:
Follow Us

Viral News – पाकिस्तान से भागकर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और उसका पति सचिन का लगभग 72 घंटे के बाद एक नया वीडियो सामने आया है। सामने आया वीडियो में सचिन के पिता नेत्रपाल भी नजर आ रहे हैं। सचिन के पिता ने बताया कि घर में पहले से ही जो राशन था वह पूरी तरीके से खत्म हो चुका है। अब काफी दिक्कतें आ गई है। अब जीना मुश्किल होने वाला है।

यह भी पढ़े – ITR Filing Deadline – इनकम टैक्स भारने के लिए बाकी वस एक दिन वाकी, हड़बड़ी में न बैठें गड़बड़ी,

वही इस वीडियो में भारतीय किसान लोक शक्ति नामक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सर आज भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि हमको खाने पीने की बहुत दिक्कत हो रही है पुलिस के पहरे में हम को बिठा कर रखते हैं। हम रोज कमाते हैं। और रोज खाते हैं गरीब आदमी है। हमारे घर में खाने पीने की वस्तुएं खत्म हो गई है।

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि जब तक हमारे पास पर्याप्त सबूत ना हो तब तक यह कहना करना उचित नहीं होगा कि ग्रेटर नोएडा में अपने साथी के साथ रहने वाली पाकिस्तानी नागरिकों सीमा हैदर एक जासूस है।

यह भी पढ़े – Kantara 2 को लेकर डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी का आया बड़ा अपडेट, पार्ट 1 से ज्यादा दमदार होगा पार्ट 2,

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि यह जोड़ा पहली बार 2020 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आया था। पुलिस के अनुसार करीब 15 दिन तक ऑनलाइन गेम खेलने के बाद उन्होंने अपने व्हाट्सएप नंबर का आदान प्रदान किया। पुलिस ने कहा कि सचिन और सीमा इस साल मार्च में नेपाल के काठमांडू में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले। जहां बाद 10 से 17 मार्च तक एक साथ रहे सीमा पर्यटन वीजा पर 10 मई को कराची से दुबई होते हुए नेपाल दुबारा लौटी।

नेपाल में हुआ काठमांडू से पोखरा पहुंची और रात को रुकी इसके बाद सीमा ने 22 मई की सुबह पोखरा से बस से रूपंदेही फुनवा सीमा से भारत में सिद्धार्थनगर जिले के रास्ते दाखिल हुई। लखनऊ और आगरा के रास्ते व 23 मई को गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा पहुंच गई।

Leave a Comment