Hero Deluxe घर लाये मात्र 4998 रूपये में होली से पहले हीरो मोटर ने चालू किया यह शानदार ऑफर

Hero Deluxe Offer: Hero Deluxe घर लाये मात्र 4998 रूपये में होली से पहले हीरो मोटर ने चालू किया यह शानदार ऑफर होली से ठीक पहले हीरो मोटोकॉर्प अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक (best selling motorcycle) पर शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी अपनी Hero HF Deluxe पर लो-डाउनपेमेंट का ऑप्शन दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इसे महज 4,999 रुपये की लोडाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर (Hero Motocorp Offer) सीमित समय के लिए है। इसके अलावा ऑफर फायदा उठाने के लिए के डीलरशिप पर जाकर आप एक बार जरूर पता लगा लें। कंपनी की तरफ से इस पर Low Cost EMI का भी विकल्प दिया जा रहा है। बता दें कि Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) के बाद यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है।

Hero Deluxe घर लाये मात्र 4998 रूपये में

Hero Splendor को पिछले महीने 2,25,382 ग्राहकों ने खरीदा था। यह पिछले महीने देश की ज्यादा सेलिंग बाइक थी। हीरो स्पलेंडर के बाद Hero HF Deluxe देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी थी, जिसे 1,34,860 ग्राहकों ने खरीदा था। भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में हीरो एचएफ डीलक्स और Honda CB Shine में कड़ा मुकाबला रहता है।

होली से पहले हीरो मोटर ने चालू किया यह शानदार ऑफर

किफायती बाइक में होती है तगड़ी बचत

डीलक्स गाड़ी बेस्ट माइलेज वाली मटर सायकल है और देश के हर कोने में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है इस गाड़ी की मजबूती में कोई जवाब नहीं है दावे के मुताबिक हीरो एचएफ डीलक्स में 83 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।

कितनी दमदार है बाइक?

इसमें पावर के लिए 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

हीरो एचएफ डीलक्स के सभी वैरिएंट्स की कीमत

ड्रम किक स्टार्ट54,650 रुपये
ड्रम सेल्फ स्टार्ट62,270 रुपये
i3S ड्रम सेल्फ स्टार्ट63,770 रुपये
ड्रम सेल्फ स्टार्ट63,040 रुपये

Hero Deluxe घर लाये मात्र 4998 रूपये में होली से पहले हीरो मोटर ने चालू किया यह शानदार ऑफर

सस्पेंशन और ब्रेक

रियर दोनों में 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें CBS फीचर मिलता है।

यह भी पढ़े:Viral Bollywood Movie Update :पठान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है, ‘कोई भी प्रमोशन शुरू करने से पहले शाहरुख खान सबसे पहले बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.’

Leave a Comment