पति बोला तलाक मांगने की कार्यवाही के बाद लगाया आरोप
बैतूल – एक नवविवाहिता ने अपने सीए पति पर स्वीफ्ट कार या 11 लाख रुपए नगद नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुलताई थाने में पति के खिलाफ धारा 498 ए के तहत दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा दिया है।
इस मामले में पीडि़ता के सीए पति का कहना है कि उसकी पत्नी शादी के बाद 1 माह 10 दिन ससुराल में और उसके साथ सिर्फ 18 दिन ही रही है। वह लगातार तलाक मांगने की बात कर रही थी जिस पर मेरे द्वारा तलाक देने की कार्यवाही शुरू की तो मुझ पर दहेज प्रताडऩा के तहत मामला दर्ज करवा दिया गया है। मुझ पर लगाए आरोप पूरी तरह से निराधार है।
इधर पीडि़त पत्नी महिमा साहू का कहना हे कि उसका सीए पति रविकांत साहू पिता नत्थू साहू द्वारा दहेज के लिए उसे परेशान किया जाता था। इसी वजह से यह मामला दर्ज कराया गया है।